{"_id":"68c872bdbd864d8adc07b011","slug":"long-queue-of-applicants-to-become-educator-rampur-news-c-282-1-pbt1003-153654-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: एजुकेटर बनने के लिए आवेदकों की लंबी कतार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: एजुकेटर बनने के लिए आवेदकों की लंबी कतार
विज्ञापन

विज्ञापन
रामपुर। बाल वाटिका के लिए एजुकेटर बनने वालों की कतार लंबी हो गई है। जिले के 96 स्कूलों में रखे जाने वाले एजुकेटर के पद के लिए 3500 से ज्यादा दावेदार सामने आए हैं। फिलहाल विभाग को 299 की सूची प्राप्त हुई है। जिनके प्रमाणपत्रों के सत्यापन का काम चल रहा है। यह काम भी जल्द ही पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस माह के अंत तक जिले के सभी बाल वाटिकाओं को एजुकेटर मिल जाएंगे।
शासन के आदेश पर पिछले दिनों 20 या फिर उससे कम बच्चों वाले स्कूलों का विलय कर दिया था। जिसके बाद जिले के 96 स्कूल ऐसे मिले थे, जिनमें 20 बच्चों से कम संख्या थी। इन स्कूल के बच्चों को दूसरे स्कूल में शिफ्ट किया जा चुका है। खाली कराए गए 96 स्कूलों में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से बाल वाटिका खोले जाने की तैयारी की जा रही है।
बाल वाटिका में बच्चों को पढ़ाने के लिए एजुकेटर के पद सृजित किए गए थे। इन पदों पर कुछ समय पहले आवेदनपत्र मांगे गए थे। ऑनलाइन आवेदनपत्रों के भरने क काम पूरा हो चुका है। अब इनके चयन की प्रक्रिया चल रही है। जिले के 96 बाल वाटिकाओं में 96 एजुकेटर रखे जाने हैं। इसके लिए 3500 से ज्यादा आवेदन आए हैं। इनके चयन की प्रक्रिया भी पोर्टल के जरिये की जा रही है।
विभाग की ओर से अब तक 299 का चयन किया गया है, जिनके प्रमाण पत्रों के सत्यापन की कवायद भी शुरू की गई है। 96 पदों के लिए 3500 आवेदन आने की वजह से विभागीय अफसर भी ऊहापोह की स्थिति में हैं। फिलहाल विभाग की ओर से सत्यापन का कार्य कराया जा रहा है। बीएसए कल्पना देवी का कहना है कि चयन की प्रक्रिया अभी जारी है। जल्द ही यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद एजुकेटर की तैनाती होगी। इसके बाद ही बाल वाटिकाओं पर काम शुरू कराया जाएगा।

Trending Videos
शासन के आदेश पर पिछले दिनों 20 या फिर उससे कम बच्चों वाले स्कूलों का विलय कर दिया था। जिसके बाद जिले के 96 स्कूल ऐसे मिले थे, जिनमें 20 बच्चों से कम संख्या थी। इन स्कूल के बच्चों को दूसरे स्कूल में शिफ्ट किया जा चुका है। खाली कराए गए 96 स्कूलों में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से बाल वाटिका खोले जाने की तैयारी की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाल वाटिका में बच्चों को पढ़ाने के लिए एजुकेटर के पद सृजित किए गए थे। इन पदों पर कुछ समय पहले आवेदनपत्र मांगे गए थे। ऑनलाइन आवेदनपत्रों के भरने क काम पूरा हो चुका है। अब इनके चयन की प्रक्रिया चल रही है। जिले के 96 बाल वाटिकाओं में 96 एजुकेटर रखे जाने हैं। इसके लिए 3500 से ज्यादा आवेदन आए हैं। इनके चयन की प्रक्रिया भी पोर्टल के जरिये की जा रही है।
विभाग की ओर से अब तक 299 का चयन किया गया है, जिनके प्रमाण पत्रों के सत्यापन की कवायद भी शुरू की गई है। 96 पदों के लिए 3500 आवेदन आने की वजह से विभागीय अफसर भी ऊहापोह की स्थिति में हैं। फिलहाल विभाग की ओर से सत्यापन का कार्य कराया जा रहा है। बीएसए कल्पना देवी का कहना है कि चयन की प्रक्रिया अभी जारी है। जल्द ही यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद एजुकेटर की तैनाती होगी। इसके बाद ही बाल वाटिकाओं पर काम शुरू कराया जाएगा।