{"_id":"68c8730dfedffde3c30f9a9f","slug":"the-traders-raised-slogans-against-the-mandi-secretary-rampur-news-c-282-1-rmp1001-153652-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: व्यापारियों ने मंडी सचिव के खिलाफ लगाए हाय-हाय के नारे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: व्यापारियों ने मंडी सचिव के खिलाफ लगाए हाय-हाय के नारे
विज्ञापन

विज्ञापन
रामपुर। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने मंडी सचिव के खिलाफ हाय-हाय के नारे लगाकर विरोध जताया। समस्याओं को लेकर मंडी सचिव को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की।
तिलक कॉलोनी में सभी व्यापारी इकट्ठा हुए और मंडी समिति डूंगरपुर कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मंडी सचिव हाय-हाय के नारे लगाकर विरोध जताया। इस मौके पर ज्ञापन देते हुए संगठन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश अग्रवाल ने कहा कि 13 सितंबर को दोपहर तीन बजे मंडी समिति स्थित कैंटीन पर चोरों ने चोरी कर ली।
उन्होंने कहा कि यदि ऐसा व्यापारियों के साथ घटनाएं होती रहेंगी तो मंडी में व्यापारी सुरक्षित नहीं है। इसके अलावा गल्ला मंडी, सब्जी मंडी, फ्रूट मंडी में काफी संख्या में गाड़ियां आती हैं और जब मंडी में गेहूं और धान की खरीद होती है तो वाहन का आवागमन होता है। इससे मुख्य मार्ग पर जाम की समस्या बनती है।
इस अवसर पर युवा जिलाध्यक्ष अरविंद गुप्ता, मंडल अध्यक्ष अब्दुल बासिक, प्रदेश मंत्री पप्पू खान, बाबू खान, मोहम्मद रफी, रशीद, दिलशाद अहमद, शाहिद अली, इमरान खान आदि मौजूद रहे।

Trending Videos
तिलक कॉलोनी में सभी व्यापारी इकट्ठा हुए और मंडी समिति डूंगरपुर कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मंडी सचिव हाय-हाय के नारे लगाकर विरोध जताया। इस मौके पर ज्ञापन देते हुए संगठन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश अग्रवाल ने कहा कि 13 सितंबर को दोपहर तीन बजे मंडी समिति स्थित कैंटीन पर चोरों ने चोरी कर ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि यदि ऐसा व्यापारियों के साथ घटनाएं होती रहेंगी तो मंडी में व्यापारी सुरक्षित नहीं है। इसके अलावा गल्ला मंडी, सब्जी मंडी, फ्रूट मंडी में काफी संख्या में गाड़ियां आती हैं और जब मंडी में गेहूं और धान की खरीद होती है तो वाहन का आवागमन होता है। इससे मुख्य मार्ग पर जाम की समस्या बनती है।
इस अवसर पर युवा जिलाध्यक्ष अरविंद गुप्ता, मंडल अध्यक्ष अब्दुल बासिक, प्रदेश मंत्री पप्पू खान, बाबू खान, मोहम्मद रफी, रशीद, दिलशाद अहमद, शाहिद अली, इमरान खान आदि मौजूद रहे।