{"_id":"68c87fe36d8fbf6ba90b5119","slug":"teachers-allege-that-former-manager-calls-them-to-his-room-rampur-news-c-15-1-mbd1005-731590-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: शिक्षिकाओं का आरोप, कमरे में बुलाते हैं पूर्व प्रबंधक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: शिक्षिकाओं का आरोप, कमरे में बुलाते हैं पूर्व प्रबंधक
विज्ञापन

विज्ञापन
मुरादाबाद। शहर के एक कन्या इंटर कॉलेज की कार्यवाहक प्रधानाचार्य और शिक्षिकाओं ने पूर्व प्रबंधक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि पूर्व प्रबंधक शिक्षिकाओं को कमरे में बुलाते हैं। स्कूल में हाफ पैंट में घूमते हैं। एसपी सिटी से शिकायत कर जांच की मांग की गई है।
कार्यवाहक प्रधानाचार्य ने आरोप लगाया कि डीआईओएस द्वितीय की ओर से पूर्व प्रबंधक का विद्यालय में प्रवेश प्रतिबंधित होने के बावजूद वह विद्यालय आकर कक्षाओं में अनधिकृत रूप से प्रवेश करते हैं। महिला शिक्षकों के साथ अशोभनीय भाषा का प्रयोग करते हैं और गलत नजर रखते हैं।
प्रबंधक के कक्ष में अकेले बुलाते हैं, जबकि वह प्रबंधक नहीं हैं। पूर्व प्रबंधक का पूरा परिवार विद्यालय में अक्सर कार्य के बहाने बनाकर दिनभर स्कूल में रहता है। पूर्व प्रबंधक अपनी पत्नी से झूठा आरोप लगाकर शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को जेल भिजवाने की धमकी देते हैं। उन्होंने पूर्व प्रबंधक पर प्रबंधक के फर्जी हस्ताक्षर कर शिक्षकों व कर्मचारियों का मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया।
इसके अलावा शिक्षिकाओं ने पूर्व प्रबंधक पर वेतन बिल अनधिकृत रूप से अपने पास रखने, प्रोन्नत वेतनमान न देने, पदोन्नति के नाम पर धन मांगने, प्रबंध समिति में सगे संबंधियों का एकाधिकार होने का आरोप लगाया। विद्यालय के एक कर्मचारी ने पूर्व प्रबंधक व उनकी पत्नी पर शारीरिक-मानसिक उत्पीड़न करने, जान से मारने की साजिश करने का आरोप लगाया है।
शिक्षिकाएं और कर्मचारियों द्वारा शिकायत की गई है। आरोप काफी गंभीर हैं। विभागीय जानकारी करने पर पता चला कि पूर्व प्रबंधक का स्कूल में जाने का कोई औचित्य नहीं है। सोमवार को पूर्व प्रबंधक अपने साथ बड़ी संख्या में लोगों को लेकर मेरे कार्यालय आए थे। कॉलेज संचालन में प्रबंधक की मुख्य भूमिका होती है। इसलिए अगली बार प्रबंधक, शिक्षिकाओं और विभागीय अधिकारियों को बुलाया गया है। विभाग से समन्वय स्थापित कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
-कुमार रणविजय सिंह, एसपी सिटी

Trending Videos
कार्यवाहक प्रधानाचार्य ने आरोप लगाया कि डीआईओएस द्वितीय की ओर से पूर्व प्रबंधक का विद्यालय में प्रवेश प्रतिबंधित होने के बावजूद वह विद्यालय आकर कक्षाओं में अनधिकृत रूप से प्रवेश करते हैं। महिला शिक्षकों के साथ अशोभनीय भाषा का प्रयोग करते हैं और गलत नजर रखते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रबंधक के कक्ष में अकेले बुलाते हैं, जबकि वह प्रबंधक नहीं हैं। पूर्व प्रबंधक का पूरा परिवार विद्यालय में अक्सर कार्य के बहाने बनाकर दिनभर स्कूल में रहता है। पूर्व प्रबंधक अपनी पत्नी से झूठा आरोप लगाकर शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को जेल भिजवाने की धमकी देते हैं। उन्होंने पूर्व प्रबंधक पर प्रबंधक के फर्जी हस्ताक्षर कर शिक्षकों व कर्मचारियों का मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया।
इसके अलावा शिक्षिकाओं ने पूर्व प्रबंधक पर वेतन बिल अनधिकृत रूप से अपने पास रखने, प्रोन्नत वेतनमान न देने, पदोन्नति के नाम पर धन मांगने, प्रबंध समिति में सगे संबंधियों का एकाधिकार होने का आरोप लगाया। विद्यालय के एक कर्मचारी ने पूर्व प्रबंधक व उनकी पत्नी पर शारीरिक-मानसिक उत्पीड़न करने, जान से मारने की साजिश करने का आरोप लगाया है।
शिक्षिकाएं और कर्मचारियों द्वारा शिकायत की गई है। आरोप काफी गंभीर हैं। विभागीय जानकारी करने पर पता चला कि पूर्व प्रबंधक का स्कूल में जाने का कोई औचित्य नहीं है। सोमवार को पूर्व प्रबंधक अपने साथ बड़ी संख्या में लोगों को लेकर मेरे कार्यालय आए थे। कॉलेज संचालन में प्रबंधक की मुख्य भूमिका होती है। इसलिए अगली बार प्रबंधक, शिक्षिकाओं और विभागीय अधिकारियों को बुलाया गया है। विभाग से समन्वय स्थापित कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
-कुमार रणविजय सिंह, एसपी सिटी