रामपुर लोकसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत पर मिठाई बांट रहे एक युवक की तीन भाइयों ने पिटाई कर दी। मामले की जानकारी होने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बाद में पुलिस ने इस मामले में युवक की तहरीर के आधार पर तीनों भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
रविवार को लोकसभा उपचुनाव का परिणाम आया था। जिसमें भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी ने जीत दर्ज की थी। उनकी जीत के बाद लोगों ने जीत की मिठाई बांटी थी। रविवार शाम को कोतवाली क्षेत्र के मदरसा कोहना निवासी अब्दुल समद अपनी दुकान पर भाजपा की जीत पर मिठाई बांट रहे थे।
आरोप है कि इस दौरान सामने स्थित दुकान में इशान ने मिठाई बांटने का विरोध किया। जिस पर दोनों में कहासुनी हो गई। शोर होता देख इशान के भाई फाजिल और ताबिश भी मौके पर आ गया। जिसके बाद तीनों ने अब्दुल समद की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी।
मामले की सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस दौरान पुलिस को आता देख तीनों भाई मौके से फरार हो गए। बाद में पुलिस ने इस मामले में अब्दुल समद की तहरीर के आधार पर इशान, फाजिल और ताबिश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली प्रभारी गजेंद्र पाल त्यागी ने बताया कि भाजपा की जीत की खुशी में मिठाई बांट रहे युवक की तीन भाइयों ने पिटाई कर दी है। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। तीनों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
विस्तार
रामपुर लोकसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत पर मिठाई बांट रहे एक युवक की तीन भाइयों ने पिटाई कर दी। मामले की जानकारी होने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बाद में पुलिस ने इस मामले में युवक की तहरीर के आधार पर तीनों भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
रविवार को लोकसभा उपचुनाव का परिणाम आया था। जिसमें भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी ने जीत दर्ज की थी। उनकी जीत के बाद लोगों ने जीत की मिठाई बांटी थी। रविवार शाम को कोतवाली क्षेत्र के मदरसा कोहना निवासी अब्दुल समद अपनी दुकान पर भाजपा की जीत पर मिठाई बांट रहे थे।