{"_id":"65cd11fb9d8239aa670168a3","slug":"rampur-abdullah-testified-in-two-passport-cases-2024-02-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur : अब्दुल्ला आजम के दो पासपोर्ट मामले में एक और गवाही, अब 20 फरवरी को होगी इस मसले पर अगली सुनवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur : अब्दुल्ला आजम के दो पासपोर्ट मामले में एक और गवाही, अब 20 फरवरी को होगी इस मसले पर अगली सुनवाई
अमर उजाला नेटवर्क, रामपुर
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Thu, 15 Feb 2024 12:49 AM IST
सार
गवाह ने अपने बयान दर्ज कराए। अब इस मामले में 20 फरवरी को सुनवाई होगी।
विज्ञापन
अब्दुल्ला आजम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सपा नेता आजम खां के बेटे पूर्व विधायक अब्दुल्ला के दो पासपोर्ट मामले में बुधवार को बचाव पक्ष की ओर से एक और गवाह पेश किया गया। गवाह ने अपने बयान दर्ज कराए। अब इस मामले में 20 फरवरी को सुनवाई होगी।
Trending Videos
भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने 30 जुलाई वर्ष 2019 को सिविल लाइंस कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें भाजपा विधायक ने अब्दुल्ला पर अलग-अलग जन्मतिथि से दो पासपोर्ट बनवाने का आरोप लगाया था। आरोप है कि एक पासपोर्ट में जन्मतिथि एक जनवरी 1993 है, जबकि दूसरे पासपोर्ट में जन्मतिथि 30 सितंबर 1990 दर्ज है। पुलिस ने जांच के बाद अब्दुल्ला के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल कर दिए थे। इसकी सुनवाई एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) में चल रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसमें अभियोजन की ओर से गवाही की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब बचाव पक्ष की ओर से गवाही हो रही है। बुधवार को सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष की ओर से जावेद खां को पेश किया गया। उन्होंने अपने बयान दर्ज कराए। अभियोजन ने उनसे जिरह की। उनकी गवाही पूरी हो गई। वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि अगली सुनवाई 20 फरवरी को होगी। अब्दुल्ला आजम इस समय हरदोई जेल में बंद हैं।