रामपुर। भारत विकास परिषद की ओर से सरस्वती हरि शिशु मंदिर व जूनियर हाईस्कूल में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन व हिंदी पखवाड़े पर कार्यक्रम हुुआ। सरस्वती वंदना और वंदे मातरम् के साथ सभा प्रारंभ की गई।
रविवार को हुए कार्यक्रम में अध्यक्ष रवींद्र गुप्ता द्वारा परिषद का परिचय एवं उसके द्वारा किए जाने वाले सेवा कार्यों के बारे में बताया। संयोजक अमर सिंघल ने भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कराया। हिंदी विश्व मान्यता एक चिंतन विषय पर हुई भाषण प्रतियोगिता में दयावती मोदी अकादमी की हर्षिता पाल प्रथम,रामलीला पब्लिक स्कूल की अंशिका शर्मा द्वितीय, आनंद कांवेंट स्कूल की प्रार्थना लोधी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गुरु वंदन और छात्र अभिनंदन कार्यक्रम में रामधुन पाल,तृप्ति माहौर, किरन भारद्वाज, सचिन अग्रवाल, महेश पाल शर्मा एवं सौरभ गुप्ता आदि शिक्षकों को सम्मानित किया। मेधावी छात्र छात्राओं,आदित्य श्रीवास्तव, आलिया,अनुष्का,स्नेहा भुवनेश कुमार एवं हर्ष यादव एवं प्रांतीय शाखा द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया। प्रांतीय सचिव डाक्टर गौरव वार्ष्णेय, प्रांतीय अध्यक्ष संजीव अग्रवाल, उमेश सिंघल, डाक्टर अभय, अशोक अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, विपुल गुप्ता,गोविंद शर्मा,जीके श्रीवास्तव, सुमित सिंघल ,संजीव जैन, पुष्पा गुप्ता,सुमन गुप्ता, मृदुल गीता गुप्ता, अग्रवाल ,मंजू अग्रवाल, मीनू गुप्ता, रीता शर्मा, विकास पांडेय, लोकपति सक्सेना, भोपाल शास्त्री समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं शिक्षक और छात्र- छात्राएं मौजूद रहे।