{"_id":"6975185942a37b537509f13b","slug":"an-investigation-was-conducted-and-shortcomings-were-found-but-the-culprit-remains-unknown-saharanpur-news-c-30-1-smrt1053-167912-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: जांच हुई और कमियां भी मिलीं, दोषी का पता नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: जांच हुई और कमियां भी मिलीं, दोषी का पता नहीं
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:37 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सहारनपुर। स्मार्ट सिटी योजना के तहत इंदिरा कॉलोनी में बनी 100 दुकानों के निर्माण में धांधली को लेकर शिकायत हुई। इसके बाद जांच भी हुई और कमियों को ठीक भी कर दिया गया, लेकिन मंडलायुक्त की तरफ से बार-बार पूछे जाने पर भी यह नहीं बताया जा रहा है कि दोषी कौन था और उस पर क्या कार्रवाई हुई। अब मंडलायुक्त ने स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पत्र भेजकर फिर से दोषी के बारे में पूछा है।
दरअसल, दिल्ली के हॉट बाजार की तर्ज पर 100 दुकानों की मार्केट बनाई गई। बनने के तुरंत बाद इसकी शिकायत हो गई थी। जांच में पाया गया कि कम एमएम का कोटा स्टोन फर्श में लगाया गया है, जो मानक के विपरीत था। गड़बड़ी को छिपाने के लिए स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने कार्यदायी संस्था के साथ मिलकर प्रत्येक दुकान के शटर के नीचे का करीब आठ फीट चौड़ा स्टोन बदलवा दिया, जबकि अंदर कम एमएम का ही स्टोन फर्श आज भी लगा है। बिजली के उपकरण भी दोयम दर्ज के पाए गए थे, साथ ही फ्रंट की सीढि़यां भी बनते ही टूट गई थी। अमर उजाला ने इस 19 जुलाई 2025 को प्रमुखता के साथ समाचार प्रकाशित किया था।
जांच के बाद जो भी कमियां पाई गई उन्हें ठीक कर दिया गया और उच्च अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया कि कमियां दूर हो गई हैं, लेकिन यह नहीं बताया गया कि इन कमियों के लिए जिम्मेदार कौन अधिकारी है। स्मार्ट सिटी सहारनपुर के चेयरमैन/ मंडलायुक्त डॉ. रुपेश कुमार ने कई पत्र पहले जारी किए हैं, लेकिन जवाब नहीं दिया गया। अब फिर दोषी अधिकारी पर कार्रवाई के बारे में पूछा गया है।
Trending Videos
दरअसल, दिल्ली के हॉट बाजार की तर्ज पर 100 दुकानों की मार्केट बनाई गई। बनने के तुरंत बाद इसकी शिकायत हो गई थी। जांच में पाया गया कि कम एमएम का कोटा स्टोन फर्श में लगाया गया है, जो मानक के विपरीत था। गड़बड़ी को छिपाने के लिए स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने कार्यदायी संस्था के साथ मिलकर प्रत्येक दुकान के शटर के नीचे का करीब आठ फीट चौड़ा स्टोन बदलवा दिया, जबकि अंदर कम एमएम का ही स्टोन फर्श आज भी लगा है। बिजली के उपकरण भी दोयम दर्ज के पाए गए थे, साथ ही फ्रंट की सीढि़यां भी बनते ही टूट गई थी। अमर उजाला ने इस 19 जुलाई 2025 को प्रमुखता के साथ समाचार प्रकाशित किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच के बाद जो भी कमियां पाई गई उन्हें ठीक कर दिया गया और उच्च अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया कि कमियां दूर हो गई हैं, लेकिन यह नहीं बताया गया कि इन कमियों के लिए जिम्मेदार कौन अधिकारी है। स्मार्ट सिटी सहारनपुर के चेयरमैन/ मंडलायुक्त डॉ. रुपेश कुमार ने कई पत्र पहले जारी किए हैं, लेकिन जवाब नहीं दिया गया। अब फिर दोषी अधिकारी पर कार्रवाई के बारे में पूछा गया है।
