{"_id":"69751889ba96fc73ea0d66cf","slug":"as-the-clouds-cleared-kites-took-to-the-sky-filling-the-air-all-day-long-saharanpur-news-c-30-1-smrt1053-167966-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: बादल छंटते ही पतंगों ने भरी उड़ान, दिनभर पटा रहा आसमान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: बादल छंटते ही पतंगों ने भरी उड़ान, दिनभर पटा रहा आसमान
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:37 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सहारनपुर। बादल छटते ही पतंगों ने उड़ान भरी, जिसकी वजह से आसमान दिनभर रंग-बिरंगी पतंगों से पटा नजर आया। नतीजा, वसंत पंचमी के एक दिन बाद ही सही पतंगबाजाें ने खूब मजा किया। छतों गूंज रहा ये कटी-वो कटी का शोर उल्लास को बयां कर रहा था।
वसंत पंचमी को लेकर सहारनपुर में खासा उत्साह रहता है। इसीलिए इस बार भी वसंत पंचमी से एक दिन पहले पतंगबाजों ने खूब पतंगें खरीदी थी, लेकिन वसंत पंचमी को अचानक मौसम बदल गया और सुबह से शाम तक बारिश होती रही।
ऐसे में पतंगबाजों को मायूस होना पड़ा और उनकी पतंगें बाहर नहीं निकल सकी थी, लेकिन अगले दिन शनिवार को मौसम खुल गया। ऐसे में पतंगबाज सुबह सात बजे से ही बाजी लगाने में जुट गए। बड़ी संख्या में बच्चों ने स्कूल की छुट्टी तक कर ली। इसकी वजह से स्कूलों में उपस्थिति 60 फीसदी तक ही रही। दिनभर की पतमंगबाजी से आसमान पतंगों से पटा नजर आया। जब तक अंधेरा नहीं हो गया, तब तक पतंगें उड़ती नजर आईं।
Trending Videos
वसंत पंचमी को लेकर सहारनपुर में खासा उत्साह रहता है। इसीलिए इस बार भी वसंत पंचमी से एक दिन पहले पतंगबाजों ने खूब पतंगें खरीदी थी, लेकिन वसंत पंचमी को अचानक मौसम बदल गया और सुबह से शाम तक बारिश होती रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऐसे में पतंगबाजों को मायूस होना पड़ा और उनकी पतंगें बाहर नहीं निकल सकी थी, लेकिन अगले दिन शनिवार को मौसम खुल गया। ऐसे में पतंगबाज सुबह सात बजे से ही बाजी लगाने में जुट गए। बड़ी संख्या में बच्चों ने स्कूल की छुट्टी तक कर ली। इसकी वजह से स्कूलों में उपस्थिति 60 फीसदी तक ही रही। दिनभर की पतमंगबाजी से आसमान पतंगों से पटा नजर आया। जब तक अंधेरा नहीं हो गया, तब तक पतंगें उड़ती नजर आईं।
