{"_id":"697519bdd6f907355705be67","slug":"kharmas-period-is-over-auspicious-wedding-dates-begin-from-february-4th-and-the-markets-are-bustling-saharanpur-news-c-30-1-sha1004-167922-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: खरमास खत्म, चार फरवरी से शादी के शुभ मुहूर्त, बाजार गुलजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: खरमास खत्म, चार फरवरी से शादी के शुभ मुहूर्त, बाजार गुलजार
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:43 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
सहारनपुर। मकर संक्रांति पर्व के साथ ही खरमास खत्म हो गया है। इसके साथ ही सहालग का सीजन भी शुरू हो गया है। इस बार चार फरवरी से पहले विवाह आदि के शुभ मुहूर्त नहीं है।
सहालग सीजन शुरू होने से कपड़ा व्यापारियों से लेकर ऑटोमोबाइल शोरूम मालिकों को अच्छे कारोबार की उम्मीद है। सोने और चांदी के दामों से हर कोई हलकान है।
बढ़ते दामों से दोनों धातुएं आम आदमी की पहुंच से दूर होती जा रही है। वहीं सहालग का सीजन भी शुरू हो गया है। इससे सबसे अधिक कपड़ा व्यापारी खुश है। उन्हें इस बार अच्छे कारोबार का अनुमान है। उन्होंने शादियों के सीजन के लिए नया स्टॉक भी मंगवाया है। दुल्हनों के लिए बारीक कारीगरी वाले लहंगे बाजार में आए हैं, जबकि दूल्हों के लिए इस बार पारंपरिक थ्री पीस सूट के अलावा इंडोवेस्ट्रन परिधान भी उपलब्ध है।
कपड़ा व्यापारी निखिल सुकीजा ने बताया कि इस बार विवाह के मुहूर्त कम है, लेकिन इसके बाद भी अच्छे कारोबार की उम्मीद है। बाजार में भी टेक्सटाइल कंपनियों ने नई-नई वैरायटी निकाली है। तो वहीं ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी सहालग के सीजन में कमाई का इंतजार है।
Trending Videos
सहारनपुर। मकर संक्रांति पर्व के साथ ही खरमास खत्म हो गया है। इसके साथ ही सहालग का सीजन भी शुरू हो गया है। इस बार चार फरवरी से पहले विवाह आदि के शुभ मुहूर्त नहीं है।
सहालग सीजन शुरू होने से कपड़ा व्यापारियों से लेकर ऑटोमोबाइल शोरूम मालिकों को अच्छे कारोबार की उम्मीद है। सोने और चांदी के दामों से हर कोई हलकान है।
बढ़ते दामों से दोनों धातुएं आम आदमी की पहुंच से दूर होती जा रही है। वहीं सहालग का सीजन भी शुरू हो गया है। इससे सबसे अधिक कपड़ा व्यापारी खुश है। उन्हें इस बार अच्छे कारोबार का अनुमान है। उन्होंने शादियों के सीजन के लिए नया स्टॉक भी मंगवाया है। दुल्हनों के लिए बारीक कारीगरी वाले लहंगे बाजार में आए हैं, जबकि दूल्हों के लिए इस बार पारंपरिक थ्री पीस सूट के अलावा इंडोवेस्ट्रन परिधान भी उपलब्ध है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कपड़ा व्यापारी निखिल सुकीजा ने बताया कि इस बार विवाह के मुहूर्त कम है, लेकिन इसके बाद भी अच्छे कारोबार की उम्मीद है। बाजार में भी टेक्सटाइल कंपनियों ने नई-नई वैरायटी निकाली है। तो वहीं ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी सहालग के सीजन में कमाई का इंतजार है।
