{"_id":"69751b9a70f73ca7ec0f2eaa","slug":"it-is-extremely-important-for-the-hindu-community-to-be-organized-in-order-to-protect-their-religion-saharanpur-news-c-30-1-smrt1053-167920-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: धर्म की रक्षा के लिए हिंदू समाज का संगठित होना बेहद जरूरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: धर्म की रक्षा के लिए हिंदू समाज का संगठित होना बेहद जरूरी
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:50 AM IST
विज्ञापन
बीडी बाजोरिया इंटर कॉलेज मैदान पर आयोजित हिंदू सम्मेलन में भाग लेता हिंदू समाज
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
सहारनपुर। धर्म की रक्षा के लिए हिंदू समाज का संगठित होना बेहद जरूरी है। इसलिए हमें जातियों में न बंटकर एक होना होगा। यह बात 108 आचार्य नयन सागर जी महाराज ने कही। वह शनिवार को चकराता रोड स्थित बीडी बाजोरिया इंटर कॉलेज के मैदान पर हुए विराट हिंदू सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
इससे पहले उन्होंने अहिंसा परमो धर्म: का मर्म समझाया। मुख्य अतिथि रहे गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने कहा कि 500 वर्ष के संघर्ष के बाद बना भव्य राम मंदिर केवल राम का नहीं, बल्कि वाल्मीकि, शबरी और जटायु जैसे समरसता के प्रतीकों का भी है। उन्होंने कहा कि अभी तक 39 करोड़ भक्त रामलला के दर्शन कर चुके हैं। आह्वान किया कि हम अपनी परंपराओं और स्वाभिमान के लिए एकजुट रहें। यह भी कहा कि जैसे बादल सूर्य को ढक लेते हैं, वैसे ही तुष्टीकरण की राजनीति ने हिंदू स्वाभिमान को ढकने का प्रयास किया, लेकिन समय के साथ हिंदू समाज का एकता रूपी सूर्य पुनः प्रकट हुआ।
मुख्य वक्ता रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य रुपेश ने कहा कि हिंदू जगेगा विश्व जगेगा-मानव का विश्वास जगेगा। उन्होंने कहा कि जब हम कहते हैं कि एक रहोगे तो सेफ रहोगे, तो यह किसी के विरोध में नहीं, बल्कि राष्ट्र की उन्नति के लिए है। इतिहास साक्षी है कि विदेशी आक्रांता केवल इसलिए सफल हुए, क्योंकि हम जातियों और वर्गों में बंटे थे। उन्होंने धारा 370 का जिक्र करते हुए कहा कि एक समय यह असंभव लगता था, लेकिन संगठित हिंदू शक्ति के कारण आज यह कलंक मिट चुका है। मंच पर मां मिथिलेश, राजीव, शैलेंद्र, आदित्य, निधि राणा, दीपक अग्निहोत्री, विभाग प्रचारक आशुतोष, विधायक राजीव गुंबर, महापौर डाॅ. अजय सिंह, पूर्व मंत्री संजय गर्ग, पूर्व सांसद राघव लाखनपाल सिंह, अशोक बंसल, रमेश, देवेंद्र, कविंद्र, नंद, आलोक मित्तल, जगदानंद, शिव कुमार वर्मा, राकेश वीर आदि रहे।
-- -- --
जातियों में बंटे तो बांग्लादेश और कश्मीर जैसी स्थिति दूर नहीं : स्वामी दीपांकर
अध्यक्षता कर रहे स्वामी दीपांकर महाराज ने कहा कि मुस्लिमों में जन्मा मुस्लिम है, क्रिश्चियन में जन्मा क्रिश्चियन है, लेकिन हिंदू परिवार में जन्मा कोई जाट, कोई वैश्य या कोई ठाकुर है, तो फिर हिंदू कहां है। युवाओं को व्हाट्सएप कल्चर से बाहर निकलने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि हम एक माचिस की तिल्ली को जलाकर हाथ के नीचे दो सेकेंड नहीं रख सकते और बांग्लादेश में हिंदू को जीवित जला दिया गया। उन्होंने हिंदुओं से जाति मिटाकर एक होने की भिक्षा मांगी।
Trending Videos
इससे पहले उन्होंने अहिंसा परमो धर्म: का मर्म समझाया। मुख्य अतिथि रहे गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने कहा कि 500 वर्ष के संघर्ष के बाद बना भव्य राम मंदिर केवल राम का नहीं, बल्कि वाल्मीकि, शबरी और जटायु जैसे समरसता के प्रतीकों का भी है। उन्होंने कहा कि अभी तक 39 करोड़ भक्त रामलला के दर्शन कर चुके हैं। आह्वान किया कि हम अपनी परंपराओं और स्वाभिमान के लिए एकजुट रहें। यह भी कहा कि जैसे बादल सूर्य को ढक लेते हैं, वैसे ही तुष्टीकरण की राजनीति ने हिंदू स्वाभिमान को ढकने का प्रयास किया, लेकिन समय के साथ हिंदू समाज का एकता रूपी सूर्य पुनः प्रकट हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्य वक्ता रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य रुपेश ने कहा कि हिंदू जगेगा विश्व जगेगा-मानव का विश्वास जगेगा। उन्होंने कहा कि जब हम कहते हैं कि एक रहोगे तो सेफ रहोगे, तो यह किसी के विरोध में नहीं, बल्कि राष्ट्र की उन्नति के लिए है। इतिहास साक्षी है कि विदेशी आक्रांता केवल इसलिए सफल हुए, क्योंकि हम जातियों और वर्गों में बंटे थे। उन्होंने धारा 370 का जिक्र करते हुए कहा कि एक समय यह असंभव लगता था, लेकिन संगठित हिंदू शक्ति के कारण आज यह कलंक मिट चुका है। मंच पर मां मिथिलेश, राजीव, शैलेंद्र, आदित्य, निधि राणा, दीपक अग्निहोत्री, विभाग प्रचारक आशुतोष, विधायक राजीव गुंबर, महापौर डाॅ. अजय सिंह, पूर्व मंत्री संजय गर्ग, पूर्व सांसद राघव लाखनपाल सिंह, अशोक बंसल, रमेश, देवेंद्र, कविंद्र, नंद, आलोक मित्तल, जगदानंद, शिव कुमार वर्मा, राकेश वीर आदि रहे।
जातियों में बंटे तो बांग्लादेश और कश्मीर जैसी स्थिति दूर नहीं : स्वामी दीपांकर
अध्यक्षता कर रहे स्वामी दीपांकर महाराज ने कहा कि मुस्लिमों में जन्मा मुस्लिम है, क्रिश्चियन में जन्मा क्रिश्चियन है, लेकिन हिंदू परिवार में जन्मा कोई जाट, कोई वैश्य या कोई ठाकुर है, तो फिर हिंदू कहां है। युवाओं को व्हाट्सएप कल्चर से बाहर निकलने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि हम एक माचिस की तिल्ली को जलाकर हाथ के नीचे दो सेकेंड नहीं रख सकते और बांग्लादेश में हिंदू को जीवित जला दिया गया। उन्होंने हिंदुओं से जाति मिटाकर एक होने की भिक्षा मांगी।

बीडी बाजोरिया इंटर कॉलेज मैदान पर आयोजित हिंदू सम्मेलन में भाग लेता हिंदू समाज- फोटो : संवाद

बीडी बाजोरिया इंटर कॉलेज मैदान पर आयोजित हिंदू सम्मेलन में भाग लेता हिंदू समाज- फोटो : संवाद

बीडी बाजोरिया इंटर कॉलेज मैदान पर आयोजित हिंदू सम्मेलन में भाग लेता हिंदू समाज- फोटो : संवाद
