{"_id":"697bb19e999f5e2cb2013b54","slug":"dense-fog-returned-to-the-district-but-the-afternoon-sunshine-provided-some-relief-saharanpur-news-c-30-1-smrt1053-168225-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: जनपद में फिर छाया घना कोहरा, दोपहर में धूप ने दिलाई राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: जनपद में फिर छाया घना कोहरा, दोपहर में धूप ने दिलाई राहत
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:44 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सहारनपुर। बृहस्पतिवार की सुबह जनपद में घना कोहरा रहा। सुबह के समय देहात क्षेत्र में दृश्यता 30 मीटर तक रही। हालांकि दोपहर 12 बजे के बाद कोहरा छंटता चला गया और शाम तक खिली धूप रही।
मौसम विभाग ने जनपद में 27 से 29 जनवरी तक बादल छाए रहने और बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया था। 27 जनवरी को कुछ जगहों पर बूंदाबांदी होने के बाद 28 जनवरी को दोपहर 12 बजे तक घने बादल छाए रहे थे, लेकिन उसके बाद बादल छटे और धूप निकल आई। 29 जनवरी यानी बृहस्पतिवार को मौसम बिल्कुल अनुमान के विपरीत रहा। सुबह जब लोग जगे तो घना कोहरा और शीतलहर रही।
देहात क्षेत्र में दृश्यता 30 मीटर तक रही, जिसकी वजह से हाईवे पर वाहनों की गति बेहद धीमी रही। शहरी क्षेत्र में दृश्यता 100 मीटर तक रही। दोपहर 12 बजे के बाद शाम तक धूप निकली, जिसने लोगों को सर्दी से राहत दिलाने का काम किया। न्यूनतम तापमान एक डिग्री गिरकर छह डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जबकि अधिकतम तापमान में एक डिग्री की वृद्धि रही और वह 18 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।
-- -- --
हल्के बादल निकलने का अनुमान
मौसम विभाग ने जनपद में 30 जनवरी यानी शुक्रवार को दोपहर 2 बजे तक हल्के बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। इसके बाद मौसम साफ रहने की संभावना है। बारिश होने की संभावना 10 फीसदी दर्शाई गई है। हवा नौ किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलेंगी।
-- -- --
बीते सात दिन का तापमान
तिथि-- -- -- -न्यूनतम-- -अधिकतम
29 जनवरी-- -06-- -- -- 18
28 जनवरी-- -07-- -- -- 17
27 जनवरी-- -07-- -- -- 15
26 जनवरी-- -06-- -- -- 16
25 जनवरी-- -6.5-- -- -17
24 जनवरी-- -06-- -- -- 16
23 जनवरी-- -06-- -- -- 09
Trending Videos
मौसम विभाग ने जनपद में 27 से 29 जनवरी तक बादल छाए रहने और बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया था। 27 जनवरी को कुछ जगहों पर बूंदाबांदी होने के बाद 28 जनवरी को दोपहर 12 बजे तक घने बादल छाए रहे थे, लेकिन उसके बाद बादल छटे और धूप निकल आई। 29 जनवरी यानी बृहस्पतिवार को मौसम बिल्कुल अनुमान के विपरीत रहा। सुबह जब लोग जगे तो घना कोहरा और शीतलहर रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
देहात क्षेत्र में दृश्यता 30 मीटर तक रही, जिसकी वजह से हाईवे पर वाहनों की गति बेहद धीमी रही। शहरी क्षेत्र में दृश्यता 100 मीटर तक रही। दोपहर 12 बजे के बाद शाम तक धूप निकली, जिसने लोगों को सर्दी से राहत दिलाने का काम किया। न्यूनतम तापमान एक डिग्री गिरकर छह डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जबकि अधिकतम तापमान में एक डिग्री की वृद्धि रही और वह 18 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।
हल्के बादल निकलने का अनुमान
मौसम विभाग ने जनपद में 30 जनवरी यानी शुक्रवार को दोपहर 2 बजे तक हल्के बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। इसके बाद मौसम साफ रहने की संभावना है। बारिश होने की संभावना 10 फीसदी दर्शाई गई है। हवा नौ किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलेंगी।
बीते सात दिन का तापमान
तिथि
29 जनवरी
28 जनवरी
27 जनवरी
26 जनवरी
25 जनवरी
24 जनवरी
23 जनवरी
