{"_id":"6975182a8554d07ba90ae807","slug":"no-need-to-visit-the-municipal-office-repeatedly-get-your-work-done-at-the-zonal-office-saharanpur-news-c-30-1-smrt1053-167904-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: नहीं काटने पड़ेंगे निगम के चक्कर, जोनल ऑफिस में कराएं काम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: नहीं काटने पड़ेंगे निगम के चक्कर, जोनल ऑफिस में कराएं काम
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:36 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सहारनपुर। यदि आपका भी नगर निगम में आना-जाना रहता है तो यह खबर आपके लिए राहत भरी है। अब आपको किसी भी काम के लिए नगर निगम में जाने की जरूरत नहीं है। अपने पास के जोन ऑफिस में जाकर निगम से संबंधित कोई भी काम करा सकते हैं। इसके लिए नगर निगम महानगर में जोनल व्यवस्था लागू करने जा रहा है। तीनों जोनल ऑफिस के वार्ड निर्धारित कर दिए गए हैं।
स्मार्ट सिटी योजना के तहत महानगर में तीन जोनल ऑफिस बनाए गए हैं, जो नुमाइश कैंप, हकीकतनगर और मनोहरपुर में हैं। इनके अलावा एक मुख्य जोनल ऑफिस बनाया गया है, जो नगर निगम परिसर में है। बीते दिनों नगर आयुक्त शिपू गिरि ने तीनों जोनल ऑफिस का निरीक्षण करते हुए जोनल ऑफिसों को चालू करने के निर्देश दिए थे।
जोनल ऑफिस से संबंधित वार्ड भी निर्धारित कर दिए गए हैं। यानी किस वार्ड के लोग किस जोनल ऑफिस में काम के लिए जाएंगे यह तय हो चुका है। फरवरी माह के पहले सप्ताह में अधिकारी जोनल ऑफिस में बैठकर कार्य शुरू करेंगे। इससे नागरिकों को घर से दूर नगर निगम के मुख्य कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा। नुमाइश कैंप स्थित ऑफिस से 33, मनोहरपुर स्थित ऑफिस से 25 और हकीकतनगर स्थित ऑफिस से 15 वार्ड जोड़े गए हैं।
Trending Videos
स्मार्ट सिटी योजना के तहत महानगर में तीन जोनल ऑफिस बनाए गए हैं, जो नुमाइश कैंप, हकीकतनगर और मनोहरपुर में हैं। इनके अलावा एक मुख्य जोनल ऑफिस बनाया गया है, जो नगर निगम परिसर में है। बीते दिनों नगर आयुक्त शिपू गिरि ने तीनों जोनल ऑफिस का निरीक्षण करते हुए जोनल ऑफिसों को चालू करने के निर्देश दिए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जोनल ऑफिस से संबंधित वार्ड भी निर्धारित कर दिए गए हैं। यानी किस वार्ड के लोग किस जोनल ऑफिस में काम के लिए जाएंगे यह तय हो चुका है। फरवरी माह के पहले सप्ताह में अधिकारी जोनल ऑफिस में बैठकर कार्य शुरू करेंगे। इससे नागरिकों को घर से दूर नगर निगम के मुख्य कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा। नुमाइश कैंप स्थित ऑफिस से 33, मनोहरपुर स्थित ऑफिस से 25 और हकीकतनगर स्थित ऑफिस से 15 वार्ड जोड़े गए हैं।
