{"_id":"68c9b2057bf0c03f5d0136e7","slug":"one-lakh-rupees-withdrawn-from-the-bank-two-women-blew-it-away-in-an-auto-saharanpur-news-c-30-1-sah1001-158784-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: बैंक से निकाले एक लाख रुपये, ऑटो में दो महिलाओं ने उड़ा दिए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: बैंक से निकाले एक लाख रुपये, ऑटो में दो महिलाओं ने उड़ा दिए
विज्ञापन

विज्ञापन
- थाना सदर बाजार क्षेत्र का मामला, पीड़ित ने थाने में दी तहरीर
संवाद न्यूज एजेंसी
सहारनपुर। कोर्ट रोड पर दीवानी कचहरी के सामने एक बैंक से महिला ने एक लाख रुपये निकाले। इसके बाद ऑटो में बैठकर घर जाते समय रास्ते में अज्ञात महिलाओं ने बैग से एक लाख रुपये साफ कर दिए। पीड़िता ने थाना सदर बाजार तहरीर दे दी है।
मंगलवार को दिल्ली निवासी ऋतु वर्मा अपने पिता करण सिंह के साथ सहारनपुर आई थी। दोनों ने कोर्ट रोड पर दीवानी कचहरी के सामने सेंट्रल बैंक से एक लाख रुपये निकलवाए। ऋतु ने रकम अपने हैंड बैग में रखी। इसके बाद दोनों एक ऑटो में बैठकर हसनपुर चुंगी की ओर जा रहे थे। महिला ने बताया कि ऑटो में पहले से ही दो महिलाएं अपने बच्चों के साथ बैठी थीं। उनका कहना है कि वह महिलाएं बार-बार बैग पर हाथ लगा रही थीं। महिलाओं की हरकतों को नहीं समझ सकी। हसनपुर चुंगी पर उतरने के बाद घर जा रही थी, तभी उन्होंने बैग चेक किया। देखा कि उसमें रखे सारे रुपये गायब हैं। उन्हें यकीन है कि ऑटो में सवार अज्ञात महिलाओं ने ही उनके बैग से रुपये निकाले। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
सहारनपुर। कोर्ट रोड पर दीवानी कचहरी के सामने एक बैंक से महिला ने एक लाख रुपये निकाले। इसके बाद ऑटो में बैठकर घर जाते समय रास्ते में अज्ञात महिलाओं ने बैग से एक लाख रुपये साफ कर दिए। पीड़िता ने थाना सदर बाजार तहरीर दे दी है।
मंगलवार को दिल्ली निवासी ऋतु वर्मा अपने पिता करण सिंह के साथ सहारनपुर आई थी। दोनों ने कोर्ट रोड पर दीवानी कचहरी के सामने सेंट्रल बैंक से एक लाख रुपये निकलवाए। ऋतु ने रकम अपने हैंड बैग में रखी। इसके बाद दोनों एक ऑटो में बैठकर हसनपुर चुंगी की ओर जा रहे थे। महिला ने बताया कि ऑटो में पहले से ही दो महिलाएं अपने बच्चों के साथ बैठी थीं। उनका कहना है कि वह महिलाएं बार-बार बैग पर हाथ लगा रही थीं। महिलाओं की हरकतों को नहीं समझ सकी। हसनपुर चुंगी पर उतरने के बाद घर जा रही थी, तभी उन्होंने बैग चेक किया। देखा कि उसमें रखे सारे रुपये गायब हैं। उन्हें यकीन है कि ऑटो में सवार अज्ञात महिलाओं ने ही उनके बैग से रुपये निकाले। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन