देहरादून में बादल फटा: सहारनपुर के मीरपुर गांव के चार लोग लापता, यमुना में बहकर आए दो शव
देहरादून में बादल फटने के बाद सहारनपुर के मीरपुर गांव के चार लोग लापता हो गए हैं। वहीं, यमुना नदी में बहकर आए दो शव मिले हैं, जिनमें एक महिला की पहचान मुरादाबाद निवासी के रूप में हुई है।

विस्तार

उत्तराखंड के देहरादून जिले में 15 अगस्त की रात बादल फटने की घटना के बाद सहारनपुर के चार मजदूर लापता हो गए हैं। सभी मीरपुर गांव, थाना फतेहपुर, छुटमलपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं और पत्थर तोड़ाई का काम करने के लिए देहरादून गए थे।
देहरादून जिला प्रशासन ने जारी की सूची
देहरादून जिला प्रशासन ने इन मजदूरों की सूची जारी की है। इनमें मिथून पुत्र सेवाराम, श्यामलाल पुत्र फूल सिंह, धर्मेंद्र पुत्र ध्यान सिंह और विकास पुत्र पल्टूराम शामिल हैं। परिजनों का कहना है कि 15 सितंबर की शाम करीब 7:30 बजे उनकी आखिरी बार फोन पर बात हुई थी, उसके बाद से मोबाइल बंद आ रहे हैं। इससे परिवार के लोगों को अनहोनी की आशंका सता रही है।
यह भी पढ़ें: UP: देहरादून में बादल फटने से मेरठ के कैफ की मौत, अचानक ढहकर नदी में गिर गई पांच मंजिला बिल्डिंग
देहरादून पहुंचे थे परिजन
मिथुन के भाई शुभम और श्यामलाल के बेटे शिवम ने बताया कि वह अपने परिजनों की तलाश के लिए देहरादून गए थे लेकिन हादसे वाली जगह तक नहीं पहुंच सके। बुधवार को परिजन फिर से खोजबीन के लिए देहरादून रवाना हुए।
उधर, यमुना नदी के तेज बहाव में बहकर दो शव सहारनपुर जिले के मिर्जापुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर बांस घाट पर मिले हैं। मंगलवार रात एक महिला का शव मिला, जिसकी पहचान मुरादाबाद निवासी सुंदरी (35) के रूप में हुई। बुधवार सुबह करीब 22 वर्षीय एक युवक का शव भी मिला, जिसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। महिला के परिजन मुरादाबाद से सहारनपुर के लिए रवाना हो चुके हैं।