India-Canada Row: देवबंद में हाईवे पर लगा मिला कनाडा का झंडा, अफसरों में मचा हड़कंप, खुफिया विभाग अलर्ट
India-Canada Row : देवबंद में हाईवे पर कनाडा देश का झंडा लगा होने से खुफिया विभाग और पुलिस में हड़कंप मच गया।
विस्तार
भारत और कनाडा में राजनीतिक तलिख्यों के बीच सहारनपुर-मुजफ्फनगर स्टेट हाईवे-59 पर कनाडा देश का झंडा लगा होने से खुफिया विभाग और पुलिस में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर झंडा उतार लिया था। हालांकि अधिकारी इससे साफ इंकार कर रहे हैं।
नागल थाना क्षेत्र के खटौली रोड पर लगे साइन बोर्ड के ऊपर कनाडा देश का झंडा लगा हुआ था। भारत और कनाडा के बीच तनातनी के दौरान हाईवे पर कनाडा का झंडा लगाए जाने के पीछे क्या उद्देश्य है, इसको किसने लगाया और यह झंडा आया कहां से। पुलिस और खुफिया विभाग के लिए इन सवालों का जवाब तलाशना बेहद जरूरी है।
वहीं, बताया जाता है कि उक्त झंडा पिछले एक सप्ताह से हाईवे पर लगा हुआ था। लेकिन हैरानी की बात है कि इस पर किसी की नजर क्यों नहीं पड़ी। बता दें, कि उक्त स्थान से कुछ दूरी पर ही पनियाली गांव है। जहां क्षेत्र का बड़ा गुरुद्वारा मौजूद है।
यह है दोनों देशों के बीच तलिख्यों की वजह
सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की विगत 18 जून को कनाडा में हत्या हो गई थी। कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टीन टूडो ने निज्जर की हत्या का आरोप भारतीय एजेंसियों पर लगाया था। जिसे लेकर दोनों देशों के रिश्तों में तलिख्यों बढ़ गईं थीं और भारत में मौजूद कनाडा के राजनयिकों को देश छोड़ना पड़ा था।
यह भी पढ़ें: लश्कर-ए-तैयबा की धमकी: ठीक 13 नवंबर को बम से उड़ा देंगे, अलर्ट हुए रेलवे अफसर, स्टेशन पर बढ़ाई सुरक्षा
यह भी पढ़ें: रितु हत्याकांड: मुंह में कपड़ा ठूंसकर दी दर्दनाक मौत, वारदात ने उड़ाए हर किसी के होश, दंपती ने कुबूला जुर्म