{"_id":"622cc9c638cf1f754e601fc3","slug":"saharanpur-news-chandra-shekhar-has-asked-the-workers-to-work-harder-after-defeat-in-assembly-elections","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी: चुनाव में करारी हार के बाद लाइव आए चंद्रेशखर, बोले- निराश नहीं, संघर्ष के लिए तैयार रहे कार्यकर्ता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: चुनाव में करारी हार के बाद लाइव आए चंद्रेशखर, बोले- निराश नहीं, संघर्ष के लिए तैयार रहे कार्यकर्ता
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Published by: कपिल kapil
Updated Sat, 12 Mar 2022 09:56 PM IST
सार
यूपी विधानसभा चुनाव में करारी हार मिलने के बाद चंद्रशेखर ने लाइव आकर कहा इस हार से निराश नहीं हैं। अब आगे और मेहनत करेंगे। पढ़िए उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं क्या-क्या समझाया है।
विज्ञापन
चंद्रशेखर आजाद भीम आर्मी
- फोटो : Agency
विज्ञापन
विस्तार
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली करारी शिकस्त के बाद शुक्रवार की रात लाइव आकर समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि संगठन में परिवर्तन किया जाएगा। कहा कि इस हार से निराश नहीं हैं। इससे सीख लेकर अच्छे और संघर्षशील कार्यकर्ताओं को आगे लाकर पांच साल के अंदर आसपा को प्रदेश और केंद्र में खड़ा करने का संकल्प लेते हैं।
Trending Videos
सहारनपुर में छुटमलपुर स्थित अपने आवास से लाइव संबोधन में चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि अब वे देश की बड़ी पंचायत में जाने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि जो कार्यकर्ता और पदाधिकारी संघर्ष की राजनीति नहीं कर सकते, वे खुद ही अलग हो जाएं। कहा कि वे खराब और केवल आस पास घूमने वाले लोगों को हटाएंगे और अच्छे लोगों को जिम्मेदारी देकर सामने लाया जाएगा। मान्यवर कांशीराम ने कहा था कि जिस पार्टी के नेता सड़क पर नहीं दिखते, उस पार्टी के सदस्य संसद और विधान सभा से गायब हो जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: लव अफेयर की खौफनाक कहानी: घर में दबी मिलीं दंपती की लाशें, सच जानकर हर कोई हैरान, तस्वीरें भी दर्दनाक
उन्होंने बहुजन समाज के नेताओं से भी आह्वान किया कि वे दूर खड़े होकर आलोचना करने के बजाए साथ आकर कमियां बता उन्हें दूर करते हुए बहुजन आंदोलन को मजबूत बनाए। इसी से सांप्रदायिकता की आंधी रोकी जा सकती है। 24 में इस आंधी को रोकने का प्रयास होगा। कहा कि अब राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के लोगों की बारी है। वे अब वहां का रुख करेंगे।
यह भी पढ़ें: मेरठ: हाथ जोड़कर जिंदगी की भीख मांगते रहे प्रोफेसर..., नहीं पसीजा बदमाशों का दिल, बरसाईं दनादन गोलियां, खौफनाक है पूरी वारदात
चंद्रशेखर ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे भाजपा से सीख लें उनके कार्यकर्ता पांच बजे उठकर शाखा में जाते हैं। अब मेहनत ज्यादा करनी है और शोर कम मचाना है। कहा कि आजाद समाज पार्टी को मिले वोटों को लेकर लोग मजाक बना रहे हैं लेकिन इससे हिम्मत नहीं हारनी है। बाबा साहेब, कांशीराम, बहनजी और बड़े-बड़े नेता अपने जीवन में हारे हैं। उन्होंने कहा कि आसपा का पहला चुनाव था और इसमें वह अपनी पहचान बना चुकी है। अब सत्ता में पहुंचने के लिए मेहनत करनी होगी। आंदोलन को खड़ा करेंगे। कहा कि वे गोरखपुर के मतदाताओं का आभार जताने वहां भी जाएंगे। उन्होंने कहा कि 15 मार्च को पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जाएगा।