यूपी: लखनऊ पहुंचा जमीयत के केंदुकी प्रशिक्षण शिविर का मामला, सीएम योगी से मिले विधायक, जांच कराने की मांग
देवबंद में अब भारत स्काउट गाइड के प्रशिक्षण शिविर (ट्रेनिंग सेंटर) का मामला लखनऊ पहुंच गया। विधायक बृजेश सिंह सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले और इस मामले में उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर जांच कराने की मांग की।
विस्तार
जमीयत उलमा-ए-हिंद (महमूद गुट) द्वारा केंदुकी गांव में बनाए जा रहे भारत स्काउट गाइड के प्रशिक्षण शिविर (ट्रेनिंग सेंटर) का मामला लखनऊ पहुंच गया। देवबंद से विधायक बृजेश सिंह ने सोमवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात कर पत्र सौंपा। जिसमें उक्त प्रकरण में उच्च स्तरीय कमेटी से जांच कराकर कार्रवाई की मांग की।
विधायक बृजेश सिंह ने लखनऊ स्थित आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र देवबंद के गांव केंदुकी में जमीयत उलमा-ए-हिंद द्वारा भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर के लिए 150 बीघा जमीन का बैनामा कराया गया है। केंदुकी हिंदू बहुल गांव है। इसके आसपास मुस्लिम बहुल 25-30 गांव स्थित हैं। पत्र में बताया कि भारत स्काउट गाइड का कोई भी स्थायी शिविर पूरे भारत में नहीं है। इसलिए जमीयत उलमा-ए-हिंद द्वारा बनाया जा रहा यह शिविर संदेह के घेरे में आता है। केंदुकी के ग्रामीणों का भी आरोप है कि जमीयत की मंशा ठीक नहीं है।
आरोप है कि प्रशिक्षण केंद्र के नाम पर धार्मिक मदरसा बनाने की तैयारी है। यह भविष्य में देश एवं प्रदेश की सुरक्षा, एकता, अखंडता व संप्रभुता के लिए बड़ा खतरा बन सकता है। इसलिए इस मामले में उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर स्काउट गाइड शिविर निर्माण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए। विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिलाया है।
यह भी पढ़ें: मिशन 2022: मेरठ में असदुद्दीन ओवैसी की रैली की तैयारी तेज, शाहिद अखलाक जल्द ले सकते हैं बड़ा फैसला
दो कमरों का हो चुका निर्माण
केंदुकी गांव में जमीयत उलमा-ए-हिंद द्वारा भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर के लिए 150 बीघा जमीन का बैनामा कराया था। जिस पर दो कमरों का निर्माण करा दिया है। अब उक्त भूमि पर चहारदीवारी की जा रही थी। कुछ दिन पूर्व ग्रामीणों के विरोध के चलते विधायक बृजेश सिंह के हस्तक्षेप के बाद जिला प्रशासन ने निर्माण रुकवा दिया था।
यह भी पढ़ें: मेरठ: छात्रों की फीस के 50 लाख ले उड़ा एमपीएस का क्लर्क, अभिभावकों को स्कूल ने भेजे नोटिस तो खुला मामला
ग्रामीणों को किया जा रहा भ्रमित : जहीन मदनी
जमीयत उलमा-ए-हिंद के जिला महासचिव जहीन अहमद मदनी के अनुसार केंदुकी में मदरसा नहीं बल्कि हिंदू-मुस्लिम समाज के युवाओं को स्काउट गाइड का प्रशिक्षण देने के मकसद से ही शिविर का निर्माण संस्था भारत स्काउट गाइड से मान्यता लेकर शुरू कराया गया। यह भारत सरकार का उपक्रम है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को भ्रमित किया जा रहा है।