सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Saharanpur News ›   The body was hung from a tree to make it look like a suicide; the brother revealed the whole story.

Saharanpur: आत्महत्या दर्शाने के लिए शव को पेड़ पर लटकाया, भाई ने बताई पूरी कहानी

न्यूज़ नेटवर्क, संवाद एजेंसी, सहारनपुर Published by: प्रत्युष शर्मा Updated Sat, 24 Jan 2026 07:54 PM IST
विज्ञापन
सार

सहारनपुर के देवबंद में पेड़ से लटके मिले युवती रवीना के शव की गुत्थी उलझ गई है। मृतका के भाई ने रवीना की हत्या कर उसे आत्महत्या दर्शाने के लिए शव पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है। पड़ोस के एक युवक पर ऐसा करने का आरोप लगाया है। रवीना दो भाईयों की इकलौती बहन थी।

The body was hung from a tree to make it look like a suicide; the brother revealed the whole story.
मृतका रवीना का फाइल फोटो - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सहारनपुर के देवबंद में जिस पेड़ पर रवीना का शव मिला 16 घंटे पहले परिजन उसकी तलाश में उस स्थान पर पहुंचे थे, लेकिन उस समय पेड़ पर शव नहीं था। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि शनिवार सुबह ही शव को वहां पर लटकाया गया है। यह आरोप मृतका के भाई रितेश कुमार ने लगाया। आरोप है कि आत्महत्या दर्शाने के लिए शव को पेड़ पर लटका दिया गया।

Trending Videos





 

The body was hung from a tree to make it look like a suicide; the brother revealed the whole story.
पेड़ से लटका मिला युवती का शव - फोटो : अमर उजाला

जिस पेड़ पर लटका मिला शव, एक दिन पहले नहीं था कुछ

रितेश कुमार ने बताया कि रवीना 22 जनवरी शाम चार बजे घर से लापता हुई थी। शुक्रवार देर शाम वह तलाश करते हुए इस स्थान पर पहुंचे थे, लेकिन उस समय पेड़ पर शव नहीं था। सवेरे वापस यहां पहुंचे तो शव पेड़ पर लटका मिला। पेड़ पर जहां फंदे बांधा गया वहां भी काफी मिट्टी लगी हुई थी। इससे साफ है कि बहन की हत्या कर शव को यहां लाकर लटकाया गया। जमीन से चार फीट ऊपर रवीना के पैर थे। ऊंचे पेड़ पर चढ़कर वह आत्महत्या नहीं कर सकती। 


पड़ोसी युवक पर आरोप

आरोप लगाया कि पड़ोसी युवक ने अपने साथी की मदद से शव को पेड़ पर लटका दिया। रवीना बहुत ही खुशमिजाज थी और कोर्स पूरा करने के बाद वह बेहद खुश थी। इसके बाद उसने रेलवे रोड स्थित एक चिकित्सक के यहां प्रैक्टिस शुरू कर दी। प्रतिदिन वह देवबंद से आना जाना करती थी।


एक भाई से बड़ी दूसरे से छोटी थी रवीना

मृतका रवीना के तहेरे भाई रवीश कुमार ने बताया कि चाचा प्लंबर हैं और उनके पास करीब चार बीघा कृषि भूमि भी है, जिस पर वह खेती करते हैं। परिवार में माता पिता और तीन बच्चे रवीना, रितेश और रोबिन है। रवीना दूसरे नंबर की थी। छोटा भाई रितेश गुरुग्राम और बड़ा भाई रोबिन हरिद्वार में एक कंपनी में नौकरी करते हैं।

सहारनपुर के देवबंद में पेड़ से लटके मिले युवती रवीना के शव की गुत्थी उलझ गई है। मृतका के भाई ने रवीना की हत्या कर उसे आत्महत्या दर्शाने के लिए शव पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है। पड़ोस के एक युवक पर ऐसा करने का आरोप लगाया है। रवीना दो भाईयों की इकलौती बहन थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed