{"_id":"68c9b229085b3578fe081872","slug":"the-information-about-two-lakhs-being-looted-turned-out-to-be-false-in-police-investigation-saharanpur-news-c-30-1-smrt1014-158766-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: पुलिस जांच में झूठी निकली दो लाख लूटे जाने की सूचना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: पुलिस जांच में झूठी निकली दो लाख लूटे जाने की सूचना
विज्ञापन

विज्ञापन

Trending Videos
बेहट। गांव पिठौरी के पास कार सवार बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े दो लाख लूटे जाने की सूचना पर पुलिस दौड़ पड़ी। जांच पड़ताल करने और सूचना देने वाले से पूछताछ के बाद खुलासा हुआ कि युवक ने ही अपने पिता के रुपये हड़पने के लिए लूट की झूठी सूचना दी थी। पुलिस ने जमीन में दबाए गए दो लाख रुपये भी बरामद कर लिए।
कोतवाली क्षेत्र के गांव पिठौरी निवासी एक युवक ने 112 पर कॉल करके सूचना दी, कि स्विफ्ट कार सवार चार बदमाशों ने उससे दो लाख रुपये लूट लिए है। सूचना पर कोतवाली पुलिस और पीआरवी घटनास्थल पर दौड़ी। सूचना देने वाले वाले युवक घटना की जानकारी करते हुए इंस्पेक्टर को कुछ संदेह हुआ तो उन्होंने उससे सख्ती से पूछताछ की। इस उसने सच्चाई बता दी। युवक का कहना है कि मौज मस्ती में उस पर दो लाख का कर्ज हो गया है।
उसके पिता ने उसे बेहट कस्बे में एक दुकानदार से दो लाख रुपये लाने के लिए भेजा था। वह अपने दोस्त के साथ रकम लेने के लिए गया था। घर वापस घर लौटते समय रास्ते में उसने लूट की झूठी सूचना देने की योजना बना ली, ताकि वह अपना कर्ज चुका सके। युवक ने बताया कि उसने दो लाख रुपये गांव नगला बाबैल के पास एक बाग में गड्ढा खोदकर जमीन में दबा दिए। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर बाग से दो लाख रुपये बरामद कर लिए है। पुलिस का कहना है कि युवक को हिरासत में लिया गया था। बाद में उसे हिदायत देकर जाने दिया गया।
कोतवाली क्षेत्र के गांव पिठौरी निवासी एक युवक ने 112 पर कॉल करके सूचना दी, कि स्विफ्ट कार सवार चार बदमाशों ने उससे दो लाख रुपये लूट लिए है। सूचना पर कोतवाली पुलिस और पीआरवी घटनास्थल पर दौड़ी। सूचना देने वाले वाले युवक घटना की जानकारी करते हुए इंस्पेक्टर को कुछ संदेह हुआ तो उन्होंने उससे सख्ती से पूछताछ की। इस उसने सच्चाई बता दी। युवक का कहना है कि मौज मस्ती में उस पर दो लाख का कर्ज हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसके पिता ने उसे बेहट कस्बे में एक दुकानदार से दो लाख रुपये लाने के लिए भेजा था। वह अपने दोस्त के साथ रकम लेने के लिए गया था। घर वापस घर लौटते समय रास्ते में उसने लूट की झूठी सूचना देने की योजना बना ली, ताकि वह अपना कर्ज चुका सके। युवक ने बताया कि उसने दो लाख रुपये गांव नगला बाबैल के पास एक बाग में गड्ढा खोदकर जमीन में दबा दिए। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर बाग से दो लाख रुपये बरामद कर लिए है। पुलिस का कहना है कि युवक को हिरासत में लिया गया था। बाद में उसे हिदायत देकर जाने दिया गया।