{"_id":"695580abca135c7ba4035742","slug":"the-metropolis-was-immersed-in-new-years-celebrations-with-the-festivities-continuing-late-into-the-night-saharanpur-news-c-30-1-sha1004-166252-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: नए साल के जश्न में डूबा महानगर, देर रात तक जारी रहा जश्न का दौर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: नए साल के जश्न में डूबा महानगर, देर रात तक जारी रहा जश्न का दौर
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Thu, 01 Jan 2026 01:29 AM IST
विज्ञापन
सहारनपुर के एक होटल में नववर्ष के जश्न में शामिल लोग
विज्ञापन
सहारनपुर। घड़ी की सुइयों से जैसी ही रात के 12 बजने की तस्दीक हुई, वैसे ही संगीत की धुन पर नाच रहे लोगों ने एक दूसरे के गले लगकर नववर्ष का जोरदार स्वागत किया। नववर्ष को लेकर बच्चों से लेकर बुजुर्ग और युवा उत्साह से लबरेज नजर आए।
बुधवार की रात तापमान करीब पांच डिग्री सेल्सियस था। सर्द हवाओं की गश्त ने सभी को हलकान कर रखा था, लेकिन सड़कों पर नए वर्ष के जश्न का जोश था। होटल और बैंक्वेट हॉल में विशेष आयोजन किए गए। साज-बाज के साथ डांस पर लोगों ने जमकर मस्ती की। डीजे की धुन पर नाचते हुए लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी। नए साल के जश्न को लेकर होटल, रिसोर्ट, रेस्टोरेंट में व्यवस्थाएं की गई थी। साथ ही कई जगहों पर विशेष पैकेज भी रखे गए। इस दौरान दिल्ली रोड, अंबाला रोड, देहरादून रोड, जीपीओ रोड, कोर्ट रोड में स्थित होटल और बैंक्वेट हॉल में विशेष तैयारी की गई।
- परिवार के साथ मनाया जश्न
एक ओर जहां कई लोगों ने सामूहिक रूप से नए साल का जश्न मनाया। वहीं, महानगर के पॉश इलाकों में छोटी-छोटी पार्टियां रखी गई, जिसमें देर रात तक लोग डीजे की धुन पर थिरकते रहे। शारदा नगर निवासी प्रशांत, पंत विहार निवासी मोहित ने बताया कि वह हर साल अपने परिवार के साथ ही नव वर्ष मनाते हैं।
Trending Videos
बुधवार की रात तापमान करीब पांच डिग्री सेल्सियस था। सर्द हवाओं की गश्त ने सभी को हलकान कर रखा था, लेकिन सड़कों पर नए वर्ष के जश्न का जोश था। होटल और बैंक्वेट हॉल में विशेष आयोजन किए गए। साज-बाज के साथ डांस पर लोगों ने जमकर मस्ती की। डीजे की धुन पर नाचते हुए लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी। नए साल के जश्न को लेकर होटल, रिसोर्ट, रेस्टोरेंट में व्यवस्थाएं की गई थी। साथ ही कई जगहों पर विशेष पैकेज भी रखे गए। इस दौरान दिल्ली रोड, अंबाला रोड, देहरादून रोड, जीपीओ रोड, कोर्ट रोड में स्थित होटल और बैंक्वेट हॉल में विशेष तैयारी की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
- परिवार के साथ मनाया जश्न
एक ओर जहां कई लोगों ने सामूहिक रूप से नए साल का जश्न मनाया। वहीं, महानगर के पॉश इलाकों में छोटी-छोटी पार्टियां रखी गई, जिसमें देर रात तक लोग डीजे की धुन पर थिरकते रहे। शारदा नगर निवासी प्रशांत, पंत विहार निवासी मोहित ने बताया कि वह हर साल अपने परिवार के साथ ही नव वर्ष मनाते हैं।
