{"_id":"622b2ab147962652de3882f4","slug":"up-election-result-2022-former-minister-dharam-singh-saini-has-told-the-reason-for-defeat-to-his-fraternity-video-viral","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP Election Results 2022: तेजी से वायरल हो रहा पूर्व मंत्री धर्मसिंह का वीडियो, बिरादरी पर फोड़ रहे हार का ठीकरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Election Results 2022: तेजी से वायरल हो रहा पूर्व मंत्री धर्मसिंह का वीडियो, बिरादरी पर फोड़ रहे हार का ठीकरा
अमर उजाला ब्यूरो, सहारनपुर
Published by: कपिल kapil
Updated Fri, 11 Mar 2022 04:25 PM IST
सार
Uttar Pradesh Election Result 2022: पूर्व मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में धर्म सिंह सैनी अपनी बिरादरी पर ही हार का ठीकरा फोड़ते सुनाई दे रहे हैं।
विज्ञापन
पूर्व मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
पूर्व मंत्री डॉ. धर्मसिंह सैनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में डॉक्टर सैनी ने अपनी हार का ठीकरा अपनी ही बिरादरी के सर फोड़ा है।
Trending Videos
नकुड़ विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी डॉक्टर धर्म सिंह सैनी को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें भाजपा प्रत्याशी मुकेश चौधरी ने 315 वोटों से शिकस्त दी है। चुनाव में हारे चार बार के विधायक रहे डॉक्टर धर्म सिंह सैनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में डॉक्टर धर्मसिंह सिंह कार्यकर्ताओं के बीच बोलते हुए कह रहे हैं कि उनकी हार की जिम्मेदार उनकी ही बिरादरी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: Muzaffarnagar Election Result: टिकैत के गढ़ में भाजपा का बुरा हाल, इन सात सीटों पर मिली करारी हार, खूब वायरल हुआ था ‘वोट कोक्को ले गई..’ वाला बयान
उन्होंने कहा कि अगर उनकी बिरादरी चाहती तो यह हार जीत मे बदल जाती। लेकिन उनकी बिरादरी के कुछ लोगों ने राष्ट्रवादी झंडा उठाकर अटल, आडवानी बने हैं और अब उन्ही को डंडा आने वाला है।
यह भी पढ़ें: UP Election Results 2022: बागपत में मचा ऐसा बवाल, दो घंटे जमकर पथराव, अफसरों ने दौड़कर बचाई जान, खौफनाक हैं तस्वीरें
वीडियो के संबंध में डॉक्टर धर्म सिंह सैनी का कहना है कि सैनी समाज ने उन्हें अपना पूर्ण समर्थन नहीं दिया, जिस कारण हार हुई है। वह अपनी हार पर समर्थकों के साथ मंथन कर रहे हैं।