सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sambhal News ›   BKU officials took out a procession with bulldozers regarding farmers problems

समस्याओं का कब होगा समाधान: किसान बुल्डोजर पर सवार होकर पहुंचे तहसील, यूरिया के साथ जबरन नैनो देने का आरोप

अमर उजाला नेटवर्क, चंदौसी (संभल) Published by: अनुज कुमार Updated Fri, 05 Jan 2024 10:01 PM IST
विज्ञापन
सार

भाकियू पदाधिकारियों ने दो बुल्डोजर व ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर करीब 150 किसान मंडी समिति से जुलूस के रूप में तहसील पहुंचे।

BKU officials took out a procession with bulldozers regarding farmers problems
भाकियू के कार्यकर्ता बुल्डोजर पर सवार होकर पहुंचे तहसील - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

भाकियू पदाधिकारियों ने किसानों की समस्या व यूरिया के साथ जबरन नैनो देने के मामले में बुल्डोजर के साथ जुलूस निकाला। तहसील पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा और समाधान कराने की मांग की।

विज्ञापन
loader
Trending Videos

भाकियू पदाधिकारी मंडी समिति पर एकत्र हुए। वहां से दो बुल्डोजर, ट्रैक्टर पर सवार होकर व डीजे के साथ नारेबाजी करते हुए तहसील तक जुलूस निकाला। वक्ताओं ने कहा कि जिले में प्रमुख समस्या छुट्टा पशुओं की है।
विज्ञापन
विज्ञापन


किसानों की फसलों को बहुत नुकसान हो रहा है। इतनी भयंकर ठंड में भी दिन रात जागकर फसल की रखवाली को मजबूर है। जिले में किसानों को यूरिया लेने पर नैनो यूरिया तथा जिंक साथ में जबरन दिया जा रहा है। नैनो अथवा जिंक लेने से मना करने पर यूरिया की बोरी पर 20 से 30 रुपये ज्यादा लिया जा रहा है। कृषि विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से सब कुछ हो रहा है।

दुकानदारों का आरोप
दुकानदारों का आरोप है कि यह सब अधिकारियों के संज्ञान में है। कीटनाशकों की नकली या महंगी दवाइयां दी जाती हैं। दो माह किसानों को गन्ना बेचते हुए हो गए, पर अभी तक गन्नामूल्य कोई पता नहीं है। तहसील पहुंचकर उन्होंने तहसीलदार धीरेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा।

इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता कौशल क्रांतिकारी, मंडल अध्यक्ष संजीव यादव, कुंवरपाल यादव, नवाब सिंह यादव, रामनिवास यादव, रौदाश यादव, भगवान सिंह, नीरेश यादव, रशीद खान, शबाब खान, जसवीर दिवाकर, सलमान खान, रामकिशोर यादव, रजत यादव, बिजेंद्र यादव आदि रहे।

पुलिस रही मौजूद, निकाला जुलूस
भाकियू पदाधिकारियों ने दो बुल्डोजर व ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर करीब 150 किसान मंडी समिति से जुलूस के रूप में तहसील पहुंचे। इस दौरान डीजे पर देशभक्ति गीतों पर किसान झूमते रहे और नारेबाजी करते है। इस दौरान पुलिस भी तैनात रही।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed