सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sambhal News ›   Chandausi: Young man made conch sound after getting into stepwell, police is on the lookout

Chandausi : बावड़ी में उतर कर युवक ने किया शंखनाद, पंफलेट बांटे और पुलिस को चकमा देकर भाग निकला; तलाश शुरू

अमर उजाला नेटवर्क, चंदौसी (संभल) Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Mon, 30 Dec 2024 05:06 AM IST
विज्ञापन
सार

शंखनाद सुनकर पुलिस के होश उड़ गए। पुलिस युवक को पकड़ने दौड़ी तो वह चकमा देकर भाग निकला। पुलिस युवक को तलाश कर रही है।

Chandausi: Young man made conch sound after getting into stepwell, police is on the lookout
खोदाई में मिली बावड़ी में शंखनाद करता युवक। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

मुस्लिम बहुल मोहल्ला लक्ष्मण गंज के खाली प्लॉट में मिली बावड़ी की खोदाई के दौरान रविवार की दोपहर करीब 12 बजे एक युवक ने बावड़ी में उतर कर शंखनाद कर दिया। शंखनाद सुनकर पुलिस के होश उड़ गए। पुलिस युवक को पकड़ने दौड़ी तो वह चकमा देकर भाग निकला। पुलिस युवक को तलाश कर रही है। वहीं दूसरे समुदाय के लोगों का कहना है कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले शरारती तत्वों पर कार्रवाई की जाए।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


रोजाना की तरह रविवार को भी सुबह 10 बजे नगर पालिका परिषद की टीम मजदूरों के साथ मौके पर पहुंची और बावड़ी के अन्य हिस्से की तलाश के लिए खोदाई का कार्य शुरू किया गया। दोपहर करीब 12 बजे मजदूरों की तीन टीमें अलग-अलग स्थानों पर लगी थीं। उसी समय एक युवक बावड़ी में पहुंचा। युवक कुर्ता पायजामा पहने था और गले में पीले रंग का पटका पड़ा था। बावड़ी में उतर कर युवक ने अपनी जेब से शंख निकाला और बजाना शुरू कर दिया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


शंखनाद की आवाज सुन कर मौजूद कोतवाली पुलिस दौड़ कर मौके पर पहुंची। इससे पहले ही युवक चकमा देकर भाग निकला। इतना ही नहीं युवक ने वहां मौजूद कुछ लोगों को गृहमंत्री अमित शाह को संबोधित प्रार्थनापत्र भी बांटे। प्रार्थनापत्र में मुकेश गुप्ता की ओर से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से चंदौसी आगमन के लिए निवेदन किया गया है। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक रेनू सिंह भी पहुंच गईं और जानकारी की। उधर शंखनाद से मुस्लिम समाज के लोगों ने रोष जाहिर किया। शहर इमाम मोहम्मद नाजिम ने आपत्ति जाहिर करते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

शंखनाद के बाद पुलिस ने की सख्ती
बावड़ी में शंखनाद के बाद पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। शंखनाद के बाद पुलिस गली के गेट पर मुस्तैद हो गई और बावड़ी देखने आने वाले बाहरी लोगों को बावड़ी की ओर जाने से रोकती रही। जिससे काफी लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा।

राजा चंद्र विजय सिंह ने कौशल किशोर को अपना प्रतिनिधि बनाया
बिलारी के सहसपुर राजघराने के पूर्व सांसद राजा चंद्र विजय सिंह नम्चंदौसी के कौशल किशोर वंदेमातम् अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है। इस संदर्भ में डीएम संभल को भी पत्र भेजा है। जिसमें बताया कि चंदौसी के इर्दगिर्द उनके परिवार की कुछ संपत्तियां और प्राचीन मंदिर आदि स्थित हैं। जिन पर काफी वर्षों से भूमाफिया का षड्यंत्र चल रहा है। उनके प्रतिनिधि प्रशासन से संपर्क कर इन धरोहर को मुक्त कराने में मदद करेंगे।

पंद्रह फीट तक हुई कुआं की खोदाई, एक गलियारे का लिंटर टूटा निकला
लक्ष्मणगंज में आठवें दिन रविवार को भी बावड़ी को अस्तित्व में लाने के लिए खोदाई का कार्य किया गया। बावड़ी का दोनों ओर का सिरा और कुएं की तलाश में खोदाई गई। 15 फीट तक कुआं की तलाश में खोदाई की जा चुकी है। वहीं गलियारे में एक साइड का लिंटर टूटा निकला है। हालांकि गलियारों से मिट्टी निकालने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

रविवार की सुबह 10 बजे पालिका की टीम बावड़ी स्थल पर पहुंची। जहां मजदूरों की तीन टीमें बनाकर कार्य शुरू किया गया। एक टीम कुएं की तलाश में खोदाई में लग गई तो एक टीम गलियारों से मिट्टी निकालने और एक टीम बावड़ी के प्रवेश द्वार की ओर खोदाई में जुट गई। माना जा रहा है जहां कुआं है, वहां चारों ओर दरवाजे बने हैं। इसके बाद गलियारा और दीवार है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि बावड़ी का भवन यहीं तक है। कुएं की तलाश में 15 फीट तक मिट्टी निकाल ली गई है। हालांकि बावड़ी का अस्तित्व सामने आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

वहीं सीढि़यों से बावड़ी में उतरने के बाद दूसरी ओर के गलियारे से मिट्टी निकालने के दौरान लिंटर का बड़ा हिस्सा टूट कर नीचे आ गया है। लिंटर टूटा निकला है। उधर बावड़ी के प्रवेश द्वार की ओर भी मिट्टी निकालने का कार्य किया गया। वहां मकान के नीचे डेढ़ फीट अंदर तक बावड़ी की दीवार नजर आ रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed