{"_id":"693b24c14a928444e903b941","slug":"cleaning-work-continues-over-the-drain-for-the-widening-of-chandausi-intersection-sambhal-news-c-275-1-sbl1010-129977-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: चंदौसी चौराहे के चौड़ीकरण के लिए नाले के ऊपर सफाई का काम जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: चंदौसी चौराहे के चौड़ीकरण के लिए नाले के ऊपर सफाई का काम जारी
विज्ञापन
विज्ञापन
संभल। चंदौसी चौराहे के चौड़ीकरण को लेकर पीडब्ल्यूडी ने बृहस्पतिवार को भी सफाई का काम कराया। यह सफाई कार्य रोडवेज बस अड्डे की तरफ जाने वाले नाले के ऊपर की गई। एक्सईएन पीडब्ल्यूडी का कहना रहा कि सफाई का कार्य पूरा होने पर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।
पहले चरण में रोडवेज बस अड्डे की तरफ जाने वाले नाले पर निर्माण कार्य होना है। इसके लिए बुधवार को देरशाम सफाई कराई गई थी। बृहस्पतिवार को भी लेबर के लोग चौराहे पर पहुंचे और नाले के ऊपर सफाई का काम किया। नाले के ऊपर पुलिया बॉक्स बनाकर कवर किया जाएगा। यह कार्य 65 मीटर तक होना है। इसके ऊपर वाहनों की आवाजाही भी होगी।
बताते चलें कि चौराहे के चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण हटवाया गया था। शासन ने चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण के लिए 62 लाख रुपये का बजट शासन ने स्वीकृत किया है। यहां से ट्रांसफार्मर और बिजली लाइन शिफ्टिंग के लिए बिजली निगम को जुलाई में 10.80 लाख रुपये और 22 नवंबर को 4.56 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है। चौराहे का चौड़ीकरण होने से जाम की स्थिति से निजात मिलेगी और आवागमन भी सुचारु हो सकेगा।
एक्सईएन पीडब्ल्यूडी सुनील प्रकाश ने कहा कि अभी नाले के ऊपर सफाई का काम चल रहा है। यह कार्य पूरा होने पर निर्माण शुरू कराएंगे। चौराहे के एक-एक हिस्से में काम कराते हुए आगे बढ़ाया जाएगा। जिससे आवागमन में भी परेशानी नहीं होगी।
Trending Videos
पहले चरण में रोडवेज बस अड्डे की तरफ जाने वाले नाले पर निर्माण कार्य होना है। इसके लिए बुधवार को देरशाम सफाई कराई गई थी। बृहस्पतिवार को भी लेबर के लोग चौराहे पर पहुंचे और नाले के ऊपर सफाई का काम किया। नाले के ऊपर पुलिया बॉक्स बनाकर कवर किया जाएगा। यह कार्य 65 मीटर तक होना है। इसके ऊपर वाहनों की आवाजाही भी होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताते चलें कि चौराहे के चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण हटवाया गया था। शासन ने चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण के लिए 62 लाख रुपये का बजट शासन ने स्वीकृत किया है। यहां से ट्रांसफार्मर और बिजली लाइन शिफ्टिंग के लिए बिजली निगम को जुलाई में 10.80 लाख रुपये और 22 नवंबर को 4.56 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है। चौराहे का चौड़ीकरण होने से जाम की स्थिति से निजात मिलेगी और आवागमन भी सुचारु हो सकेगा।
एक्सईएन पीडब्ल्यूडी सुनील प्रकाश ने कहा कि अभी नाले के ऊपर सफाई का काम चल रहा है। यह कार्य पूरा होने पर निर्माण शुरू कराएंगे। चौराहे के एक-एक हिस्से में काम कराते हुए आगे बढ़ाया जाएगा। जिससे आवागमन में भी परेशानी नहीं होगी।