सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sambhal News ›   The body of a young man who had left home at night was found in the garden in the morning, a towel was tied around his neck.

Sambhal News: रात को घर से गए युवक का शव सुबह बाग में मिला, गले में कसा था गमछा

Moradabad  Bureau मुरादाबाद ब्यूरो
Updated Fri, 12 Dec 2025 02:21 AM IST
विज्ञापन
The body of a young man who had left home at night was found in the garden in the morning, a towel was tied around his neck.
जुनावई क्षेत्र के कादराबाद मल्लाह के जंगल में युवक का शव मिलने पर रोते बिलखते परिवार के लोग। फो
विज्ञापन
जुनावई(संभल)। बुधवार की रात घर से गए थाना क्षेत्र के गांव कादराबाद मल्लाह घेर के रहने वाले युवक रविंद्र कुमार (18) का शव सुबह गांव के पास ही बाग में पड़ा मिला। गले में गमछा बंधा हुआ था। परिवार वाले हत्या का आरोप लगा रहे हैं, जबकि पुलिस युवक की मौत को लेकर हत्या व आत्महत्या के बीच उलझी हुई है। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने नमूने एकत्र किए।
Trending Videos

परिजनों के अनुसार रविंद्र कुमार बुधवार की रात नौ बजे से घर से गया था। परिवार के लोगों ने सोच लिया कि वह अपने दोस्तों के साथ दहगवां में चल रहे मेले में गया होगा। सुबह तक वापस न लौटने पर उसकी तलाश शुरू की गई। सुबह जब परिवार के लोग उसे इधर-उधर तलाश कर रहे थे, तभी पड़ोसी खेत स्वामी ने बताया रविंद्र का शव बगिया में पेड़ के पास जमीन पर पड़ा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

परिवार की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव जमीन पर पड़ा हुआ था और मृतक के गले में उसी के गमछा का फंदा कसा हुआ था। मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया। टीम ने शव और उसके आसपास से नमूने एकत्र किए। परिवारी जनों के कहने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इधर परिवार के लोगों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया है। अपनी शिकायत में कहा है कि गांव में पड़ोसी से रंजिश चल रही है, इसी के चलते रविंद्र की हत्या की गई है। बताया गया कि वर्ष 2018 में पड़ोसी सूरज कुमार की हत्या में मृतक के दो भाई व पिता के अलावा तीन चाचा भी जेल गए थे। इसका मुकदमा अदालत में चल रहा है।
रविंद्र के तहेरे भाई रतन लाल ने बताया रविंद्र अविवाहित था वह अपने पिता हरनाम सिंह एवं मां राजवती के साथ गांव में रह कर पशु पालन एवं खेती किसानी में हाथ बंटाता था।
थाना प्रभारी अखिलेश प्रधान ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। मामले की जांच की जा रही। अभी तक मृतक पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। परिवार के लोग पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। क्योंकि सूरज कुमार की हत्या के आरोप में मृतक के दो भाई पिता सहित तीन चाचा आदि लोग जेल चले गए थे। बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार आगे कार्रवाई अमल लाई जाएगी। फोरेंसिक टीम के द्वारा नमूने उठाए गए हैं।

जुनावई क्षेत्र के कादराबाद मल्लाह के जंगल में युवक का शव मिलने पर रोते बिलखते परिवार के लोग। फो

जुनावई क्षेत्र के कादराबाद मल्लाह के जंगल में युवक का शव मिलने पर रोते बिलखते परिवार के लोग। फो

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed