{"_id":"693bcd7e6a8499c5ac09961f","slug":"sambhal-violence-a-police-outpost-was-inaugurated-in-deepa-sarai-the-area-where-the-violence-took-place-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal violence: दीपा सराय में जहां हुआ था बवाल, वहां पुलिस चौकी का लोकार्पण, इसी इलाके में सांसद बर्क का घर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal violence: दीपा सराय में जहां हुआ था बवाल, वहां पुलिस चौकी का लोकार्पण, इसी इलाके में सांसद बर्क का घर
संवाद न्यूज एजेंसी, संभल
Published by: विमल शर्मा
Updated Fri, 12 Dec 2025 01:38 PM IST
सार
संभल में जिस जगह पर हिंसा हुई वहां पुलिस चाैकी का निर्माण पूरा हो गया है। सीओ ने इस चाैकी का शुभारंभ करवाया। इसी इलाके में सांसद बर्क का घर भी है।
विज्ञापन
संभल में दीप सराय चाैकी का शुभारंभ
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
दीपा सराय चौक पर बनाई गई पुलिस चौकी का शुक्रवार को लोकार्पण कर दिया गया है। असमोली के सीओ कुलदीप सिंह ने हवन पूजन कर इसका शुभारंभ किया। सीओ का कहना है कि कानून व्यवस्था मजबूत किए जाने और पीड़ितों को जल्द ही मदद मिलने के लिए इस चौकी का निर्माण कराया गया है।
Trending Videos
दीपा सराय पुलिस चौकी का निर्माण जिस स्थान पर हो रहा है वहां पुलिस चेकपोस्ट बनाया गया था। 24 नवंबर को हुए बवाल के दौरान दरोगा शाह फैसल और एक सिपाही पर भीड़ ने जानलेवा हमला किया और लूटपाट की थी। सरकारी बाइक को फूंक दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद अधिकारियों ने इस इलाके में पुलिस चौकी निर्माण का निर्णय लिया। 1000 स्क्वायर फीट जमीन में यह चौकी तैयार की गई है। बता दें इस पुलिस चौकी से करीब 100 मीटर की दूरी पर सांसद जियाउर्रहमान बर्क का आवास है।
शारिक साटा का घर भी इसी इलाके में है। पुलिस चौकी के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।