{"_id":"693b23e226a583d032093153","slug":"teachers-are-busy-with-their-work-and-children-are-busy-copying-sambhal-news-c-204-1-chn1011-125119-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: शिक्षक काम निपटाने में व्यस्त और बच्चे नकल में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: शिक्षक काम निपटाने में व्यस्त और बच्चे नकल में
विज्ञापन
चंदौसी के गांव जनेटा स्थित कंपोजिट विद्यालय में कुछ इस तरह से अर्द्धवार्षिक परीक्षा देते बच्च
विज्ञापन
चंदौसी(संभल)। परिषदीय स्कूलों में चल रही अर्द्धवार्षिक परीक्षा के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को जो तस्वीर सामने आई वह असलियत को बयान कर रही थी। शिक्षक परीक्षा छोड़ कर एसआईआर के कार्य में उलझे रहे और बच्चों को भगवान भरोसे कक्षाओं में बैठा दिया। छात्र बिना निगरानी के एक-दूसरे की कॉपियां देखकर या फिर स्कूल के मैदान में बैठकर प्रश्नपत्र हल करते नजर आए।
जिले के 1289 प्राथमिक, उच्च माध्यमिक और कंपोजिट विद्यालयों में करीब 1,62,000 बच्चे पढ़ते हैं। इन स्कूलों में बुधवार से अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू हुई। बृहस्पतिवार को सुबह 9:15 से 11:30 बजे तक कक्षा दो और तीन की गणित, चार से छह की हिंदी और सात-आठ की विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। जबकि दूसरी पाली में 12:30 से 2:30 बजे तक कक्षा तीन से आठवीं तक के बच्चों की संस्कृत और उर्दू की परीक्षा हुई।
ब्लॉक बनियाखेड़ा के गांव जनेटा स्थित कंपोजिट विद्यालय में अर्द्धवार्षिक परीक्षा के दूसरे ही दिन अव्यवस्था हावी रही। यहां 552 बच्चों पर प्रधानाध्यापक मोहम्मद तारिक के साथ सात सहायक अध्यापक तैनात हैं, फिर भी परीक्षा का पूरा इंतजाम बिखरा हुआ दिखा। शिक्षक एसआईआर के कार्य में लग गए और छात्रों को भगवान भरोसे छोड़ दिया।
कक्षा आठ के बच्चे बिना किसी निगरानी के एक-दूसरे की कॉपियां देखकर प्रश्न हल करते रहे। इस कक्षा के बच्चों ने बताया कि शिक्षक सुबोध यादव परीक्षा के पहले दिन से ही स्कूल नहीं आए। सातवीं के बच्चों ने बताया कि शिक्षिका दिव्या शर्मा एसआईआर के कार्य में व्यस्त हैं।
हालात इतने खराब रहे कि विद्यालय के मैदान में भी बच्चे खुले में बैठकर प्रश्नपत्र हल करते दिखे, जबकि वहीं मौजूद शिक्षिका सुमन भी एसआईआर का काम करती रहीं। प्रधानाध्यापक का रवैया भी लापरवाही पूर्ण रहा।
इस संदर्भ में बीएसए अलका शर्मा ने फोन पर कई बार कॉल कर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन हर बार की तरह कॉल रिसीव नहीं हुई।
Trending Videos
जिले के 1289 प्राथमिक, उच्च माध्यमिक और कंपोजिट विद्यालयों में करीब 1,62,000 बच्चे पढ़ते हैं। इन स्कूलों में बुधवार से अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू हुई। बृहस्पतिवार को सुबह 9:15 से 11:30 बजे तक कक्षा दो और तीन की गणित, चार से छह की हिंदी और सात-आठ की विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। जबकि दूसरी पाली में 12:30 से 2:30 बजे तक कक्षा तीन से आठवीं तक के बच्चों की संस्कृत और उर्दू की परीक्षा हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ब्लॉक बनियाखेड़ा के गांव जनेटा स्थित कंपोजिट विद्यालय में अर्द्धवार्षिक परीक्षा के दूसरे ही दिन अव्यवस्था हावी रही। यहां 552 बच्चों पर प्रधानाध्यापक मोहम्मद तारिक के साथ सात सहायक अध्यापक तैनात हैं, फिर भी परीक्षा का पूरा इंतजाम बिखरा हुआ दिखा। शिक्षक एसआईआर के कार्य में लग गए और छात्रों को भगवान भरोसे छोड़ दिया।
कक्षा आठ के बच्चे बिना किसी निगरानी के एक-दूसरे की कॉपियां देखकर प्रश्न हल करते रहे। इस कक्षा के बच्चों ने बताया कि शिक्षक सुबोध यादव परीक्षा के पहले दिन से ही स्कूल नहीं आए। सातवीं के बच्चों ने बताया कि शिक्षिका दिव्या शर्मा एसआईआर के कार्य में व्यस्त हैं।
हालात इतने खराब रहे कि विद्यालय के मैदान में भी बच्चे खुले में बैठकर प्रश्नपत्र हल करते दिखे, जबकि वहीं मौजूद शिक्षिका सुमन भी एसआईआर का काम करती रहीं। प्रधानाध्यापक का रवैया भी लापरवाही पूर्ण रहा।
इस संदर्भ में बीएसए अलका शर्मा ने फोन पर कई बार कॉल कर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन हर बार की तरह कॉल रिसीव नहीं हुई।

चंदौसी के गांव जनेटा स्थित कंपोजिट विद्यालय में कुछ इस तरह से अर्द्धवार्षिक परीक्षा देते बच्च