{"_id":"6930a046d514495ded0a2a03","slug":"current-running-through-bamboo-poles-life-in-danger-sambhal-news-c-275-1-smbd1033-129695-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: बांस-बल्ली के सहारे दौड़ रहा करंट, खतरे में जिंदगानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: बांस-बल्ली के सहारे दौड़ रहा करंट, खतरे में जिंदगानी
विज्ञापन
संभल के मोहल्ला मल्ली सराय में बांसों पर झूल रहे बिजली के तार। संवाद
विज्ञापन
संभल। चौधरी सराय बिजलीघर से जुड़े मोहल्ला मल्ली सराय में करीब एक हजार घरों में बांस-बल्ली के सहारे करंट दौड़ रहा है। विभागीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से शिकायतों के बाद भी समस्या जस की तस है। हर समय खतरे के साये में जीवन यापन कर रहे मोहल्ले के लोगों में रोष व्याप्त है। मोहल्ले के लोगों को बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या का भी सामना करना पड़ता है।
बहजोई मार्ग पर स्थित मोहल्ला मल्ली सराय में करीब 150 घर हैं, जिनमें तकरीबन 750 लोग रहते हैं। लोगों का कहना है कि सभी घरों में बिजली कनेक्शन हैं, फिर भी विभाग उनकी समस्या का समाधान नहीं करा रहा है। यहां जर्जर बिजली के तार और लो वोल्टेज के कारण बिजली समस्या बनी रहती है। आए दिन बिजली गायब हो जाती है। जर्जर तार टूट जाते हैं तो विभाग के कर्मचारी वसूली करते हैं, जबकि यह काम विभाग को खुद कराना चाहिए। लोगों ने कहा कि बिजली लाइन को रोकने के लिए पोल नहीं लगा जा रहे हैं तो हादसे का अंदेशा बना है। इसलिए घरों की दीवारों और छतों पर बांस लगाकर बिजली लाइन को रोका गया है।
लोगों ने बिजली निगम के अधिकारियों को भी इस समस्या की जानकारी दी लेकिन समाधान नहीं कराया गया। जर्जर तारों में आये दिन फाल्ट होता है तो लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोगों का कहना है कि यहां पोल लगवाने के साथ ही जर्जर तारों को बदला जाना चाहिए।
बिजली के तारों के लिए पोल नहीं लगे हैं। इसलिए लोगों ने घरों की सुरक्षा को लेकर बांस लगाकर लाइन रोक रखी है। समस्या का समाधान कराया जाए। -अली अहमद
-आये दिन तार टूटते रहते हैं। घरों से चंदा करने के बाद तार जुड़वाते हैं। यहां बिजली लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है। -मोहम्मद आसिम
-लो वोल्टेज की समस्या के कारण परेशानी होती है। जर्जर तारों को बदलवाकर पोल लगवाए जाएं और समस्या को दूर किया जाए। -जमील अहमद
-जब भी तार टूटते हैं तो चंदा करके विभाग के कर्मचारी को देते हैं। तब जाकर तार जोड़े जाते हैं। लो वोल्टेज आने के कारण परेशानी होती है। -दानिश
पहले से मामले की जानकारी नहीं थी। अब मामला संज्ञान में आया है। जेई को मौके पर भेजकर दिखवाया जाएगा। जल्द ही समस्या का समाधान करा दिया जाएगा। - राहुल सिंह, एसडीओ तृतीय
000000
अक्सर फाल्ट होने से गुल हो जाती है बिजली
तारों के लिए पोल नहीं लगे हैं। बांस लगाकर तारों का रोका गया है। इसलिए अक्सर तारों में फाल्ट हो जाता है। बिजली आपूर्ति बाधित होने पर लोगों को परेशानी होती है। लोगों का कहना है कि लाइनमैन को बुलाते हैं तो उसे चंदा करके रुपये देने पड़ते हैं। तब जाकर बिजली आपूर्ति सुचारू होती है।
0000000
-मोहल्ले में करीब 150 परिवार रहते हैं। यहां बिजली के पोल नहीं लगे हैं, जिस कारण जर्जर तारों से हादसे का अंदेशा रहता है। -राहत, मल्ली सराय
-बिजली के पोल न लगने के कारण आये दिन दिक्कत आती रहती है। तीन-तीन दिनों तक बिजली नहीं आती है। जर्जर तारों से खतरा है। -कामिल, मल्ली सराय
-तारों के लिए पोल नहीं लगाए गए हैं। तार भी काफी दूर से आ रहे हैं। बिजली तारों में फाल्ट होने की आये दिन की समस्या बनी हुई है। -उमरदराज, मल्ली सराय
-बिजली के पोल नहीं लगाए गए हैं। किसी तरह तारों की व्यवस्था की गई है। करीब 150 घर हैं और सिर्फ एक पोल लगा हुआ है। -मंसूर हुसैन, मल्ली सराय
वर्जननई बस्तियों में अगर पोल की व्यवस्था नहीं है तो किसी योजना में लेकर उस कार्य को करा दिया जाएगा। -नवीन गौतम, एक्सईएन बिजली निगम संभल
Trending Videos
बहजोई मार्ग पर स्थित मोहल्ला मल्ली सराय में करीब 150 घर हैं, जिनमें तकरीबन 750 लोग रहते हैं। लोगों का कहना है कि सभी घरों में बिजली कनेक्शन हैं, फिर भी विभाग उनकी समस्या का समाधान नहीं करा रहा है। यहां जर्जर बिजली के तार और लो वोल्टेज के कारण बिजली समस्या बनी रहती है। आए दिन बिजली गायब हो जाती है। जर्जर तार टूट जाते हैं तो विभाग के कर्मचारी वसूली करते हैं, जबकि यह काम विभाग को खुद कराना चाहिए। लोगों ने कहा कि बिजली लाइन को रोकने के लिए पोल नहीं लगा जा रहे हैं तो हादसे का अंदेशा बना है। इसलिए घरों की दीवारों और छतों पर बांस लगाकर बिजली लाइन को रोका गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोगों ने बिजली निगम के अधिकारियों को भी इस समस्या की जानकारी दी लेकिन समाधान नहीं कराया गया। जर्जर तारों में आये दिन फाल्ट होता है तो लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोगों का कहना है कि यहां पोल लगवाने के साथ ही जर्जर तारों को बदला जाना चाहिए।
बिजली के तारों के लिए पोल नहीं लगे हैं। इसलिए लोगों ने घरों की सुरक्षा को लेकर बांस लगाकर लाइन रोक रखी है। समस्या का समाधान कराया जाए। -अली अहमद
-आये दिन तार टूटते रहते हैं। घरों से चंदा करने के बाद तार जुड़वाते हैं। यहां बिजली लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है। -मोहम्मद आसिम
-लो वोल्टेज की समस्या के कारण परेशानी होती है। जर्जर तारों को बदलवाकर पोल लगवाए जाएं और समस्या को दूर किया जाए। -जमील अहमद
-जब भी तार टूटते हैं तो चंदा करके विभाग के कर्मचारी को देते हैं। तब जाकर तार जोड़े जाते हैं। लो वोल्टेज आने के कारण परेशानी होती है। -दानिश
पहले से मामले की जानकारी नहीं थी। अब मामला संज्ञान में आया है। जेई को मौके पर भेजकर दिखवाया जाएगा। जल्द ही समस्या का समाधान करा दिया जाएगा। - राहुल सिंह, एसडीओ तृतीय
000000
अक्सर फाल्ट होने से गुल हो जाती है बिजली
तारों के लिए पोल नहीं लगे हैं। बांस लगाकर तारों का रोका गया है। इसलिए अक्सर तारों में फाल्ट हो जाता है। बिजली आपूर्ति बाधित होने पर लोगों को परेशानी होती है। लोगों का कहना है कि लाइनमैन को बुलाते हैं तो उसे चंदा करके रुपये देने पड़ते हैं। तब जाकर बिजली आपूर्ति सुचारू होती है।
0000000
-मोहल्ले में करीब 150 परिवार रहते हैं। यहां बिजली के पोल नहीं लगे हैं, जिस कारण जर्जर तारों से हादसे का अंदेशा रहता है। -राहत, मल्ली सराय
-बिजली के पोल न लगने के कारण आये दिन दिक्कत आती रहती है। तीन-तीन दिनों तक बिजली नहीं आती है। जर्जर तारों से खतरा है। -कामिल, मल्ली सराय
-तारों के लिए पोल नहीं लगाए गए हैं। तार भी काफी दूर से आ रहे हैं। बिजली तारों में फाल्ट होने की आये दिन की समस्या बनी हुई है। -उमरदराज, मल्ली सराय
-बिजली के पोल नहीं लगाए गए हैं। किसी तरह तारों की व्यवस्था की गई है। करीब 150 घर हैं और सिर्फ एक पोल लगा हुआ है। -मंसूर हुसैन, मल्ली सराय
वर्जननई बस्तियों में अगर पोल की व्यवस्था नहीं है तो किसी योजना में लेकर उस कार्य को करा दिया जाएगा। -नवीन गौतम, एक्सईएन बिजली निगम संभल