{"_id":"69309e286be6970d8e0b832c","slug":"on-the-highway-miscreants-beat-up-a-businessman-and-his-son-and-looted-their-cash-sambhal-news-c-275-1-sbl1015-129717-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: कबड्डी में रेड हाउस टीम ने यलो टीम को पछाड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: कबड्डी में रेड हाउस टीम ने यलो टीम को पछाड़ा
विज्ञापन
विज्ञापन
गवां(संभल)। जुगल किशोर इंटर कॉलेज में बुधवार को खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कुर्सी दौड़ में भुवनेश, तान्या प्रथम और रोहित, शिवि दूसरे स्थान पर रहीं। कबड्डी में रेड हाउस और यलो हाउस को हराकर जीत दर्ज की।
पैंसिल दौड़ में प्रथम स्थान पर अजय, रोशनी और द्वितीय स्थान पर ब्रह्मदेव व दिव्या रही। जबकि बास्केटबॉल दौड़ में आनंद प्रथम, भावना, निशांत व कामिनी दूसरे स्थान पर रहे। बॉल वैलेंस दौड़ में प्रथम स्थान पर देवांश व काव्या रही, जबकि द्वितीय स्थान पर कामिनी व युवराज रहे।
थ्रीलैग दौड़ में काव्या, नीरज, विश्वास, धनविजय प्रथम और अंशिका, गौरी, अक्षय व आदित्य दूसरे स्थान पर रहे। बोरी दौड़ में प्रथम स्थान पर पिंकी व आरस और दूसरे स्थान पर शिवम व सलोनी रही। खो-खो खेल रेड हाउस गर्ल्स को हराकर ब्लू हाउस टीम विजयी रही।
लैमन दौड़ में कनक प्रथम और माही द्वितीय स्थान पर रही। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सिल्वर मेडल जबकि तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को कांस्य पदक देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रबंधक दीपक यादव, भावना यादव, शुभम वार्ष्णेय, प्रधानाचार्य पूजा सिंह, देवेश कुमार, प्रिया, हिमानी, निमरा, सानिया, भावना तनु, नरेंद्र, शालू, सत्यपाल, राहुल, गवेंद्र आदि रहे।
Trending Videos
पैंसिल दौड़ में प्रथम स्थान पर अजय, रोशनी और द्वितीय स्थान पर ब्रह्मदेव व दिव्या रही। जबकि बास्केटबॉल दौड़ में आनंद प्रथम, भावना, निशांत व कामिनी दूसरे स्थान पर रहे। बॉल वैलेंस दौड़ में प्रथम स्थान पर देवांश व काव्या रही, जबकि द्वितीय स्थान पर कामिनी व युवराज रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
थ्रीलैग दौड़ में काव्या, नीरज, विश्वास, धनविजय प्रथम और अंशिका, गौरी, अक्षय व आदित्य दूसरे स्थान पर रहे। बोरी दौड़ में प्रथम स्थान पर पिंकी व आरस और दूसरे स्थान पर शिवम व सलोनी रही। खो-खो खेल रेड हाउस गर्ल्स को हराकर ब्लू हाउस टीम विजयी रही।
लैमन दौड़ में कनक प्रथम और माही द्वितीय स्थान पर रही। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सिल्वर मेडल जबकि तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को कांस्य पदक देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रबंधक दीपक यादव, भावना यादव, शुभम वार्ष्णेय, प्रधानाचार्य पूजा सिंह, देवेश कुमार, प्रिया, हिमानी, निमरा, सानिया, भावना तनु, नरेंद्र, शालू, सत्यपाल, राहुल, गवेंद्र आदि रहे।