{"_id":"6930a01193f1d290230f9341","slug":"the-sighting-of-a-leopard-has-created-panic-among-villagers-sambhal-news-c-275-1-smbd1030-129729-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: तेंदुआ दिखने से ग्रामीणों में दहशत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: तेंदुआ दिखने से ग्रामीणों में दहशत
संवाद न्यूज एजेंसी, संभल
Updated Thu, 04 Dec 2025 02:09 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
असमोली (संभल)। गांव ढकिया गालबपुर में मंगलवार की देर शाम तेंदुआ देखा गया। बुधवार को तेंदुए की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहाैल है।
गांव मछरिया निवासी बाबू ने बताया कि उसके जीजा महबूब अली मनोटा से लौट रहे थे। उन्होंने ढकिया वाले रास्ते पर तेंदुआ देखा। इसका वीडियो भी बना लिया। ग्रामीणों को सतर्कता बरतने के लिए ही वीडियो वायरल किया गया हैए जिससे सभी ग्रामीण सतर्क हो जाएं। मालूम हो पिछले चार महीने में कई बार तेंदुआ देखे जाने का दावा असमोली ब्लॉक के कई गांवों में किया गया है। वन विभाग की टीम ने पिंजरा भी लगाया था लेकिन तेंदुए को पकड़ने में सफलता नहीं मिली। हालांकि तेंदुआ इंसान और जानवरों पर हमला कर चुका है। पिंजरे के साथ जो कैमरे लगाए थे उसमें भी कैद हुआ था। अब फिर तेंदुए की सूचना पर वन विभाग सतर्क हो गया है।
वन विभाग के रेंजर उस्मान अली ने बताया कि वीडियो सामने आया है। जहां का वीडियो बताया जा रहा है। वहां कॉम्बिंग कराई जाएगी। पदचिह्न का नमूना लेंगे। फिलहाल ग्रामीणों को सतर्क रहना चाहिए।
Trending Videos
गांव मछरिया निवासी बाबू ने बताया कि उसके जीजा महबूब अली मनोटा से लौट रहे थे। उन्होंने ढकिया वाले रास्ते पर तेंदुआ देखा। इसका वीडियो भी बना लिया। ग्रामीणों को सतर्कता बरतने के लिए ही वीडियो वायरल किया गया हैए जिससे सभी ग्रामीण सतर्क हो जाएं। मालूम हो पिछले चार महीने में कई बार तेंदुआ देखे जाने का दावा असमोली ब्लॉक के कई गांवों में किया गया है। वन विभाग की टीम ने पिंजरा भी लगाया था लेकिन तेंदुए को पकड़ने में सफलता नहीं मिली। हालांकि तेंदुआ इंसान और जानवरों पर हमला कर चुका है। पिंजरे के साथ जो कैमरे लगाए थे उसमें भी कैद हुआ था। अब फिर तेंदुए की सूचना पर वन विभाग सतर्क हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वन विभाग के रेंजर उस्मान अली ने बताया कि वीडियो सामने आया है। जहां का वीडियो बताया जा रहा है। वहां कॉम्बिंग कराई जाएगी। पदचिह्न का नमूना लेंगे। फिलहाल ग्रामीणों को सतर्क रहना चाहिए।