{"_id":"69309e63d08475566209adfd","slug":"two-men-were-duped-of-rs-10-lakh-by-promising-to-multiply-their-money-fivefold-sambhal-news-c-204-1-chn1011-124929-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: रकम पांच गुना करने का झांसा देकर इलेक्ट्रीशियन से 10 लाख ठगे, दो पर रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: रकम पांच गुना करने का झांसा देकर इलेक्ट्रीशियन से 10 लाख ठगे, दो पर रिपोर्ट दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
गुन्नौर(संभल)। मोहल्ला जुलेपुरा निवासी इलेक्ट्रीशियन शिवकुमार ने गांव गोठना निवासी युवक समेत दो लोगों पर रकम पांच गुना करने की झांसा देकर दस लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित ने तहरीर देकर बताया कि करीब दो माह पहले उसकी पहचान गांव गोठना निवासी नेकसे से हुई तो उसने रकम पांच गुना करने का झांसा दिया। कहा कि वह उसे पांच लाख रुपये दे और बिहार चले, जहां पर उसे 25 लाख रुपये दिलाएगा।
भरोसा करते हुए उसने बीते 24 जुलाई को उसे पांच लाख रुपये दे दिए। इसके बाद दोनों बिहार चले गए। बिहार में मिले व्यक्ति ने अपना नाम राजू बताते हुए एक बैग में रखे 25 लाख रुपये दिखाए। नेकसे ने वही बैग दिखाकर पांच लाख रुपये वापस करने का आश्वासन दिया। इसी बीच चलते समय पुलिस की चेकिंग का बहाना बनाकर नेकसे व उसके साथी ने कहा कि 20 लाख रुपये पुलिस ने पकड़ लिए हैं। इसके बाद आरोपी ने दोबारा पांच लाख रुपये की मांग की।
शिवकुमार ने अपने भाई के साथ मिलकर दोबारा पांच लाख रुपये की व्यवस्था की और फिर से बिहार गया, लेकिन इस बार भी राजू और नेकसे 25 लाख रुपये लेकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित का आरोप है कि अब आरोपी फोन करने पर उठाते नहीं और जब उठाते हैं तो गाली-गलौज करते हैं। शिवकुमार ने थाना गुन्नौर में तहरीर देकर दस लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार की। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
पीड़ित ने तहरीर देकर बताया कि करीब दो माह पहले उसकी पहचान गांव गोठना निवासी नेकसे से हुई तो उसने रकम पांच गुना करने का झांसा दिया। कहा कि वह उसे पांच लाख रुपये दे और बिहार चले, जहां पर उसे 25 लाख रुपये दिलाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
भरोसा करते हुए उसने बीते 24 जुलाई को उसे पांच लाख रुपये दे दिए। इसके बाद दोनों बिहार चले गए। बिहार में मिले व्यक्ति ने अपना नाम राजू बताते हुए एक बैग में रखे 25 लाख रुपये दिखाए। नेकसे ने वही बैग दिखाकर पांच लाख रुपये वापस करने का आश्वासन दिया। इसी बीच चलते समय पुलिस की चेकिंग का बहाना बनाकर नेकसे व उसके साथी ने कहा कि 20 लाख रुपये पुलिस ने पकड़ लिए हैं। इसके बाद आरोपी ने दोबारा पांच लाख रुपये की मांग की।
शिवकुमार ने अपने भाई के साथ मिलकर दोबारा पांच लाख रुपये की व्यवस्था की और फिर से बिहार गया, लेकिन इस बार भी राजू और नेकसे 25 लाख रुपये लेकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित का आरोप है कि अब आरोपी फोन करने पर उठाते नहीं और जब उठाते हैं तो गाली-गलौज करते हैं। शिवकुमार ने थाना गुन्नौर में तहरीर देकर दस लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार की। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।