{"_id":"6930a0036363df92f2016d53","slug":"on-the-highway-miscreants-beat-up-a-businessman-and-his-son-and-looted-their-cash-sambhal-news-c-275-1-smbd1034-129724-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: हाईवे पर बदमाशों ने व्यापारी व उनके बेटे को मारपीट पर नकदी लूटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: हाईवे पर बदमाशों ने व्यापारी व उनके बेटे को मारपीट पर नकदी लूटी
विज्ञापन
बहजोई में लूट के पीड़ित घायल व्यापारी मदनलाल को अस्पताल लाते परिजन। संवाद
विज्ञापन
बहजोई(संभल)। मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर गांव खजरा खाकम के पास बुधवार की शाम बदमाशों ने दुकान बंद कर बाइक से घर लौटते समय मोहल्ला काली मंदिर रोड निवासी परचून व्यापारी मदनलाल व उनके बेटे से मारपीट कर नकदी लूट ली और भाग गए।
मोहल्ला काली मंदिर रोड निवासी परचून व्यापारी मदनलाल ने बताया कि गांव पाठकपुर में उनकी परचून के सामान की थोक दुकान है। बृहस्पतिवार को शाम करीब पौने सात बजे वह अपने बेटे लोकेश के साथ दुकान से वापस घर लौट रहा थे। गांव खजरा खाकम के पास पहुंचने पर पीछे से आए दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने टक्कर मारकर उनकी बाइक गिरा दी, जिससे वह और उनका बेटा जमीन पर गिर गए। उनके जमीन पर गिरते ही बाइक सवार नकाबपोश बदमाश उनसे रुपयों से भरा थैला छीनने लगे। उन्होंने विरोध किया तो बदमाशों ने उनके व बेटे के साथ मारपीट की।
मारपीट में दोनों घायल हो गए। करीब डेढ़ लाख रुपयों से भरा थैला लूटकर फरार हो गए। व्यापारी के मुताबिक कोतवाली पहुंचकर घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की। दूसरी ओर परिजन घायल व्यापारी व बेटे को लेकर उपचार के लिए सीएचसी पहुंचे। यहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल व्यापारी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
-- -- -
बोले-शोर मचाने पर गोली मारने की दी धमकी
पीड़ित व्यापारी मदनलाल के बेटे लोकेश ने बताया कि खंती में मारपीट करते हुए बदमाशों ने शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी दी। उसका कहना था कि इस बीच बदमाशों ने उसके पिता को क्लोरोफॉर्म सुंघाने की भी कोशिश की।
-- --
जानकारी मिलने पर अस्पताल में एकत्र हुए व्यापारी
काली मंदिर रोड निवासी मदनलाल व बेटे से लूट की सूचना मिलने पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय तंबाकू समेत अन्य व्यापारी भी अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
-- --
अस्पताल में चिकित्सक के न मिलने पर गुस्साए परिजन
लूट की वारदात के बाद घायल व्यापारी मदनलाल व बेटे लोकेश को परिजन उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाए। यहां काफी देर तक चिकित्सक के न पहुंचने के कारण परिजनों में गुस्सा रहा। यह बात दीगर है कि मौके पर मौजूद फार्मासिस्ट ने ही सहयोगियों की मदद से घायल व्यापारी व बेटे का प्राथमिक उपचार किया। बाद में व्यापारी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
-- --
पीड़ित व्यापारी के मुंह पर बदमाशों ने बांधा मफलर
बहजोई। पीड़ित व्यापारी मदनलाल ने बताया कि वारदात को अंजाम देते समय बदमाशों ने अपना ही लाल रंग क मफलर उसके मुंह पर बांध दिया और रकम लूटकर भागते समय बदमाश अपना मफलर छोड़ गए। बेटे लोकेश के मुताबिक लाल रंग के मफलर पर बने लोगो के ऊपर निजी स्कूल का नाम लिखा हुआ है और लोगो के नीचे आरकेपुरम लिखा हुआ है।
-- --
घटना को लेकर कोतवाली पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है। जांच-पड़ताल के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा। -डॉ. प्रदीप कुमार सिंह, सीओ, बहजोई।
Trending Videos
मोहल्ला काली मंदिर रोड निवासी परचून व्यापारी मदनलाल ने बताया कि गांव पाठकपुर में उनकी परचून के सामान की थोक दुकान है। बृहस्पतिवार को शाम करीब पौने सात बजे वह अपने बेटे लोकेश के साथ दुकान से वापस घर लौट रहा थे। गांव खजरा खाकम के पास पहुंचने पर पीछे से आए दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने टक्कर मारकर उनकी बाइक गिरा दी, जिससे वह और उनका बेटा जमीन पर गिर गए। उनके जमीन पर गिरते ही बाइक सवार नकाबपोश बदमाश उनसे रुपयों से भरा थैला छीनने लगे। उन्होंने विरोध किया तो बदमाशों ने उनके व बेटे के साथ मारपीट की।
विज्ञापन
विज्ञापन
मारपीट में दोनों घायल हो गए। करीब डेढ़ लाख रुपयों से भरा थैला लूटकर फरार हो गए। व्यापारी के मुताबिक कोतवाली पहुंचकर घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की। दूसरी ओर परिजन घायल व्यापारी व बेटे को लेकर उपचार के लिए सीएचसी पहुंचे। यहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल व्यापारी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
बोले-शोर मचाने पर गोली मारने की दी धमकी
पीड़ित व्यापारी मदनलाल के बेटे लोकेश ने बताया कि खंती में मारपीट करते हुए बदमाशों ने शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी दी। उसका कहना था कि इस बीच बदमाशों ने उसके पिता को क्लोरोफॉर्म सुंघाने की भी कोशिश की।
जानकारी मिलने पर अस्पताल में एकत्र हुए व्यापारी
काली मंदिर रोड निवासी मदनलाल व बेटे से लूट की सूचना मिलने पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय तंबाकू समेत अन्य व्यापारी भी अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
अस्पताल में चिकित्सक के न मिलने पर गुस्साए परिजन
लूट की वारदात के बाद घायल व्यापारी मदनलाल व बेटे लोकेश को परिजन उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाए। यहां काफी देर तक चिकित्सक के न पहुंचने के कारण परिजनों में गुस्सा रहा। यह बात दीगर है कि मौके पर मौजूद फार्मासिस्ट ने ही सहयोगियों की मदद से घायल व्यापारी व बेटे का प्राथमिक उपचार किया। बाद में व्यापारी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
पीड़ित व्यापारी के मुंह पर बदमाशों ने बांधा मफलर
बहजोई। पीड़ित व्यापारी मदनलाल ने बताया कि वारदात को अंजाम देते समय बदमाशों ने अपना ही लाल रंग क मफलर उसके मुंह पर बांध दिया और रकम लूटकर भागते समय बदमाश अपना मफलर छोड़ गए। बेटे लोकेश के मुताबिक लाल रंग के मफलर पर बने लोगो के ऊपर निजी स्कूल का नाम लिखा हुआ है और लोगो के नीचे आरकेपुरम लिखा हुआ है।
घटना को लेकर कोतवाली पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है। जांच-पड़ताल के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा। -डॉ. प्रदीप कुमार सिंह, सीओ, बहजोई।