{"_id":"697bcd6687598eeec306367c","slug":"delhi-woman-duped-of-rs-43-lakh-in-the-name-of-providing-plot-sambhal-news-c-204-1-chn1011-126463-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: प्लॉट दिलाने के नाम पर दिल्ली की महिला से 43 लाख की धोखाधड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: प्लॉट दिलाने के नाम पर दिल्ली की महिला से 43 लाख की धोखाधड़ी
विज्ञापन
विज्ञापन
बबराला(संभल)। महिला ने अपने सगे मामा पर ही प्लॉट दिलाने के नाम पर करीब 43 लाख रुपये से अधिक रकम की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। दिल्ली के पहाड़गंज की रहने वाली पीड़ित महिला सुनीता शर्मा एक प्राइवेट बैंक में कार्यरत है।
महिला की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया है कि उनके सगे मामा बबराला में रहते हैं। महिला ने चार महीने पहले बबराला में पांच लाख प्रति बिस्वा जमीन के हिसाब से 50 लाख रुपये में प्लॉट का सौदा किया था, इसके बाद उसने मामा को 6.50 लाख से अधिक रुपये ऑनलाइन खाते में दिए, जबकि बाकी 43 लाख के करीब नकद दिए थे।
इसके बाद प्लॉट का बैनामा कराने के लिए कहा तो टालमटोल की और अब बैनामा से इन्कार कर रहे है। उन्होंने जो पैसे ऑनलाइन लिए थे वह खाते में वापस कर दिए लेकिन जो नकद पैसे दिए हैं, वह वापस करने को तैयार नहीं है। इसके साथ ही झूठे मुकदमे फंसाने व जान से मारने की धमकियां देते हैं।
सुनीता शर्मा ने बताया कि जमीन खरीदने के लिए अपनी जमापूंजी जेवर बेचकर और कर्ज लेकर 50 लाख रुपये की रकम मामा को दी थी। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
महिला की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया है कि उनके सगे मामा बबराला में रहते हैं। महिला ने चार महीने पहले बबराला में पांच लाख प्रति बिस्वा जमीन के हिसाब से 50 लाख रुपये में प्लॉट का सौदा किया था, इसके बाद उसने मामा को 6.50 लाख से अधिक रुपये ऑनलाइन खाते में दिए, जबकि बाकी 43 लाख के करीब नकद दिए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद प्लॉट का बैनामा कराने के लिए कहा तो टालमटोल की और अब बैनामा से इन्कार कर रहे है। उन्होंने जो पैसे ऑनलाइन लिए थे वह खाते में वापस कर दिए लेकिन जो नकद पैसे दिए हैं, वह वापस करने को तैयार नहीं है। इसके साथ ही झूठे मुकदमे फंसाने व जान से मारने की धमकियां देते हैं।
सुनीता शर्मा ने बताया कि जमीन खरीदने के लिए अपनी जमापूंजी जेवर बेचकर और कर्ज लेकर 50 लाख रुपये की रकम मामा को दी थी। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
