{"_id":"697d173040d7b934860f50ec","slug":"demand-to-postpone-repair-work-at-the-gate-near-the-cemetery-for-shab-e-barat-sambhal-news-c-204-1-chn1003-126481-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: शबे बरात के लिए कब्रिस्तान के करीब फाटक पर मरम्मत टालने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: शबे बरात के लिए कब्रिस्तान के करीब फाटक पर मरम्मत टालने की मांग
विज्ञापन
विज्ञापन
चंदौसी(संभल)। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल व ऑल इंडिया उलेमा मशाइख बोर्ड के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से रेलवे के सहायक मंडल अभियंता डॉ. सुभाष श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से शाह आलम मंसूरी ने बताया कि रेलवे द्वारा रेलवे लाइनों की मरम्मत का कार्य चल रहा है। इसमें आगामी दो और तीन फरवरी को कब्रिस्तान के नजदीक रेलवे फाटक पर मरम्मत कार्य होगा। जिसकी वजह से रेलवे फाटक बंद रहेगा।
बताया कि तीन फरवरी को मुस्लिम समाज में शबे बरात का त्योहार मनाया जाएगा। इसको लेकर मुस्लिम समाज के लोग फाटक के नजदीक बने कब्रिस्तान पर जाकर इबादत करेंगे। जिसकी वजह से जारई गेट वेयरहाउस, सीकरी गेट, लक्ष्मणगंज आदि जगहों पर भीड़ होगी। ऐसे में फाटक बंद होने से बदायूं की दिशा में जाने वाले वाहन इसी रोड से गुजरेंगे। इसकी वजह से जबरदस्त जाम की स्थिति बनी रहेगी और व्यापारियों के व्यापार पर भी असर पड़ेगा। ऐसे में किसी अनहोनी घटना का भी अंदेशा बना रहेगा। सहायक मंडल अभियंता ने संबंधित अधिकारी को फोन कर के मरम्मत कार्य को चार या पांच तारीख को कराने का आश्वासन दिया।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष शाहआलम मंसूरी के साथ युवा जिला अध्यक्ष सागर गुप्ता, मोहित सक्सेना, सचिन शर्मा, सौरभ अग्रवाल, ऑल इंडिया उलेमा व मशाइख बोर्ड के सदर हाफिज मतीन अशरफी, सूफी अबरार, मोहम्मद कैफ आदि लोग और व्यापारी शामिल रहे।
Trending Videos
बताया कि तीन फरवरी को मुस्लिम समाज में शबे बरात का त्योहार मनाया जाएगा। इसको लेकर मुस्लिम समाज के लोग फाटक के नजदीक बने कब्रिस्तान पर जाकर इबादत करेंगे। जिसकी वजह से जारई गेट वेयरहाउस, सीकरी गेट, लक्ष्मणगंज आदि जगहों पर भीड़ होगी। ऐसे में फाटक बंद होने से बदायूं की दिशा में जाने वाले वाहन इसी रोड से गुजरेंगे। इसकी वजह से जबरदस्त जाम की स्थिति बनी रहेगी और व्यापारियों के व्यापार पर भी असर पड़ेगा। ऐसे में किसी अनहोनी घटना का भी अंदेशा बना रहेगा। सहायक मंडल अभियंता ने संबंधित अधिकारी को फोन कर के मरम्मत कार्य को चार या पांच तारीख को कराने का आश्वासन दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष शाहआलम मंसूरी के साथ युवा जिला अध्यक्ष सागर गुप्ता, मोहित सक्सेना, सचिन शर्मा, सौरभ अग्रवाल, ऑल इंडिया उलेमा व मशाइख बोर्ड के सदर हाफिज मतीन अशरफी, सूफी अबरार, मोहम्मद कैफ आदि लोग और व्यापारी शामिल रहे।
