{"_id":"697d17b2cdb1fdbb6b0593d5","slug":"dog-catching-campaign-not-started-four-children-attacked-in-rajpura-area-sambhal-news-c-275-1-sbl1010-131723-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: नहीं शुरू हुआ कुत्ते पकड़ने का अभियान, रजपुरा क्षेत्र में चार बच्चों पर किया हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: नहीं शुरू हुआ कुत्ते पकड़ने का अभियान, रजपुरा क्षेत्र में चार बच्चों पर किया हमला
विज्ञापन
विज्ञापन
संभल/रजपुरा। शहर में पागल कुत्ते के 20 से अधिक लोगों को काटने के बावजूद कुत्तों को पकड़ने का अभियान शुरू नहीं हो सका। जिस कुत्ते ने काटा उसे भी पकड़ने के प्रयास नहीं किए गए। कुत्ता पागल था यह जानकारी लोगों को है। इससे पीड़ितों में ज्यादा दहशत है। बच्चों को घर से निकलने नहीं दिया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर, रजपुरा ब्लॉक क्षेत्र में शुक्रवार को अलग-अलग गांवों में कुत्तों ने चार बच्चों को बुरी तरह नोचा है। इन बच्चों का रजपुरा सीएचसी में उपचार कराया गया।
रजपुरा सीएचसी में 98 लोगों को एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाया गया है। सीएचसी प्रभारी ने बताया कि इसमें 44 मरीज कुत्ते काटे के शामिल हैं।
शुक्रवार को गांव सिरसा में पांच वर्षीय निखत घर के बाहर खेल रही थी। तभी कुत्ते ने उसके पैर में काट लिया। गांव उधरनपुर निवासी छह वर्षीय पवन घर से परचून की दुकान पर जा रहे थे। रास्ते में उनके हाथ में आवारा कुत्ते ने काट लिया। गांव पानीवाड़ा में सात वर्षीय दिव्यांशु पर सुबह उस वक्त कुत्ते ने हमला किया जब वह घर से निकलकर सड़क पर पहुंचा। उसके पैर में कुत्ते ने काटा। वहीं रजपुरा के आठ वर्षीय अरकान को घर के बाहर गली में घूम रहे आवारा कुत्ते ने काटा है।
इन बच्चों को परिजन दोपहर में सीएचसी रजपुरा ले गए। वहां एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाया। बताते चलें कि क्षेत्र में लंबे समय से कुत्तों को पकड़ने के लिए मुहिम नहीं चलाई गई है। न ही कुत्तों की नसबंदी कराई जा रही है। शाम ढलते ही मोहल्लों में कुत्तों का जमावड़ा हो जाता है। खदेड़ने पर कुत्तों के पलटकर काटने का भी अंदेशा बना रहता है।
000000000
कुत्तों ने युवक को काटकर किया घायल
ओबरी। विकास खंड असमोली के गांव ओबरी में कुत्तों ने हमला कर युवक को घायल कर दिया। गांव ओबरी निवासी 22 वर्षीय मो. नाजिम शुक्रवार की शाम घूमने निकला। अचानक खूंखार कुत्तों ने हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। कुत्तों से घिरे युवक के शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़े। तब जाकर कुत्ते भागे। घायल का सीएचसी में उपचार कराया गया। संवाद
कुत्ते के काटने के मरीजों की संख्या में पिछले एक महीने में बढ़ोतरी हुई है। एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाने के लिए करीब 90 मरीज रोजाना सीएचसी आ रहे है। एंटी रैबीज इंजेक्शन का स्टॉक बढ़ाया गया है।
-डॉ. पवन कुमार, चिकित्सा अधीक्षक सीएचसी रजपुरा
कुत्तों को पकड़ने की प्रक्रिया विचाराधीन है। फिलहाल बंदरों को पकड़ने के लिए वन विभाग को जिम्मेदारी दी गई है।
-डॉ. आदेश कुमार, बीडीओ रजपुरा
शुक्रवार को कुत्ते नहीं पकड़े गए हैं तो शनिवार को मौके पर जाकर अभियान शुरू कराया जाएगा। पालिका द्वारा अभियान चलाया जाना है। जल्द लोगों को राहत दी जाएगी।
-सुधीर कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट, संभल
Trending Videos
रजपुरा सीएचसी में 98 लोगों को एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाया गया है। सीएचसी प्रभारी ने बताया कि इसमें 44 मरीज कुत्ते काटे के शामिल हैं।
शुक्रवार को गांव सिरसा में पांच वर्षीय निखत घर के बाहर खेल रही थी। तभी कुत्ते ने उसके पैर में काट लिया। गांव उधरनपुर निवासी छह वर्षीय पवन घर से परचून की दुकान पर जा रहे थे। रास्ते में उनके हाथ में आवारा कुत्ते ने काट लिया। गांव पानीवाड़ा में सात वर्षीय दिव्यांशु पर सुबह उस वक्त कुत्ते ने हमला किया जब वह घर से निकलकर सड़क पर पहुंचा। उसके पैर में कुत्ते ने काटा। वहीं रजपुरा के आठ वर्षीय अरकान को घर के बाहर गली में घूम रहे आवारा कुत्ते ने काटा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन बच्चों को परिजन दोपहर में सीएचसी रजपुरा ले गए। वहां एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाया। बताते चलें कि क्षेत्र में लंबे समय से कुत्तों को पकड़ने के लिए मुहिम नहीं चलाई गई है। न ही कुत्तों की नसबंदी कराई जा रही है। शाम ढलते ही मोहल्लों में कुत्तों का जमावड़ा हो जाता है। खदेड़ने पर कुत्तों के पलटकर काटने का भी अंदेशा बना रहता है।
000000000
कुत्तों ने युवक को काटकर किया घायल
ओबरी। विकास खंड असमोली के गांव ओबरी में कुत्तों ने हमला कर युवक को घायल कर दिया। गांव ओबरी निवासी 22 वर्षीय मो. नाजिम शुक्रवार की शाम घूमने निकला। अचानक खूंखार कुत्तों ने हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। कुत्तों से घिरे युवक के शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़े। तब जाकर कुत्ते भागे। घायल का सीएचसी में उपचार कराया गया। संवाद
कुत्ते के काटने के मरीजों की संख्या में पिछले एक महीने में बढ़ोतरी हुई है। एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाने के लिए करीब 90 मरीज रोजाना सीएचसी आ रहे है। एंटी रैबीज इंजेक्शन का स्टॉक बढ़ाया गया है।
-डॉ. पवन कुमार, चिकित्सा अधीक्षक सीएचसी रजपुरा
कुत्तों को पकड़ने की प्रक्रिया विचाराधीन है। फिलहाल बंदरों को पकड़ने के लिए वन विभाग को जिम्मेदारी दी गई है।
-डॉ. आदेश कुमार, बीडीओ रजपुरा
शुक्रवार को कुत्ते नहीं पकड़े गए हैं तो शनिवार को मौके पर जाकर अभियान शुरू कराया जाएगा। पालिका द्वारा अभियान चलाया जाना है। जल्द लोगों को राहत दी जाएगी।
-सुधीर कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट, संभल
