{"_id":"697d17a540deeba84907b367","slug":"fire-breaks-out-in-faridabad-factory-worker-from-asmoli-area-suffers-burn-injuries-another-missing-sambhal-news-c-275-1-sbl1010-131730-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: फरीदाबाद की फैक्टरी में आग, असमोली क्षेत्र का मजदूर झुलसा, दूसरा लापता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: फरीदाबाद की फैक्टरी में आग, असमोली क्षेत्र का मजदूर झुलसा, दूसरा लापता
विज्ञापन
विज्ञापन
ओबरी(संभल)। हरियाणा के जिला फरीदाबाद के गांव पाखल में ड्रीम फैक्टरी में शुक्रवार को तड़के तीन बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग में असमोली क्षेत्र के दो युवक घिर गए। जिसमें एक युवक बुरी तरह झुलस गया जबकि दूसरा युवक लापता बताया जा रहा है।
असमोली क्षेत्र के गांव मुबारकपुर बंद निवासी मोहम्मद आलिम (20) और फाजिल (22) गांव के ही दर्जन भर लोगों के साथ करीब एक माह पहले मजदूरी करने के लिए दिल्ली गए थे। परिजनों ने बताया कि बुधवार को दोनों युवक हरियाणा के जिला फरीदाबाद के गांव पाखल में स्थित ड्रीम फैक्टरी में शूटिंग सेंटर पर सेटअप लगाने गए थे। बृहस्पतिवार को देर रात तक काम करने के बाद दोनों फैक्टरी के गोदाम में सो गए।
शुक्रवार को तड़के करीब तीन बजे अचानक फैक्टरी में आग भड़क गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरी फैक्टरी को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान फैक्टरी में सो रहे अन्य मजदूरों के साथ मुबारकपुर बंद के मो. आलिम और मो. फाजिल आग की लपटों से घिर गए। आग से झुलसा फाजिल अन्य मजदूरों को मिल गया। शुक्रवार को रात तक आलिम का पता नहीं चल सका है।
वहीं सूचना मिलने पर परिजन फरीदाबाद घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। मौके पर मौजूद आलिम के चाचा राहत अली ने बताया कि परिजन गांव के ही अन्य लोगों के साथ तलाश में जुटे हैं। जबकि घटना के बाद से ग्रामीणों में बेचैनी का माहौल है।
Trending Videos
असमोली क्षेत्र के गांव मुबारकपुर बंद निवासी मोहम्मद आलिम (20) और फाजिल (22) गांव के ही दर्जन भर लोगों के साथ करीब एक माह पहले मजदूरी करने के लिए दिल्ली गए थे। परिजनों ने बताया कि बुधवार को दोनों युवक हरियाणा के जिला फरीदाबाद के गांव पाखल में स्थित ड्रीम फैक्टरी में शूटिंग सेंटर पर सेटअप लगाने गए थे। बृहस्पतिवार को देर रात तक काम करने के बाद दोनों फैक्टरी के गोदाम में सो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
शुक्रवार को तड़के करीब तीन बजे अचानक फैक्टरी में आग भड़क गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरी फैक्टरी को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान फैक्टरी में सो रहे अन्य मजदूरों के साथ मुबारकपुर बंद के मो. आलिम और मो. फाजिल आग की लपटों से घिर गए। आग से झुलसा फाजिल अन्य मजदूरों को मिल गया। शुक्रवार को रात तक आलिम का पता नहीं चल सका है।
वहीं सूचना मिलने पर परिजन फरीदाबाद घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। मौके पर मौजूद आलिम के चाचा राहत अली ने बताया कि परिजन गांव के ही अन्य लोगों के साथ तलाश में जुटे हैं। जबकि घटना के बाद से ग्रामीणों में बेचैनी का माहौल है।
