{"_id":"697bccbcb3436a2e9f0b899c","slug":"mad-dog-attacks-more-than-20-people-sambhal-news-c-275-1-sbl1010-131700-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: पागल कुत्ते ने 20 से ज्यादा लोगों को निशाना बनाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: पागल कुत्ते ने 20 से ज्यादा लोगों को निशाना बनाया
विज्ञापन
विज्ञापन
संभल। शहर में कुत्तों के आतंक से लोग दहशत में हैं। बुधवार को रात पागल कुत्ते ने 20 से ज्यादा लोगों को निशाना बनाया है। इन लोगों में से पांच ने जिला अस्पताल में एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाया है जबकि अन्य ने निजी अस्पतालों में उपचार कराया। अब लोग उस कुत्ते की तलाश में जुटे हैं लेकिन बृहस्पतिवार की रात तक नहीं मिल पाया है। हालांकि जिम्मेदार विभाग उदासीन बने हुए हैं। जिससे लोगों में गुस्सा है। सिटी मजिस्ट्रेट का कहना है कि वह कुत्ते पकड़वाने के लिए शुक्रवार से अभियान चलवाएंगे।
बुधवार को रात शहर के कई मोहल्लों के लोगों में खलबली का माहौल बन गया, जब पागल कुत्ता राह चलते लोगों और बच्चों पर हमलावर होने लगा। मोहल्ला नखासा से थाना नखासा रोड, रुकनुद्दीन सराय से डूंगर सराय, कटरा मूसा खां और हिलाली में कुत्ते ने 20 से ज्यादा लोगों निशाना बनाया। नोचने से लहूलुहान हुए लोगों में खलबली मच गई। इनमें से तिमरदास सराय के अनवर, कोट गर्वी के तहसीन, बरेली सराय के असरार, दीपा सराय के साबिर और मोहम्मद फैसल ने बुधवार की रात ही जिला अस्पताल पहुंचकर एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाया जबकि अन्य लोगों ने निजी अस्पतालों में उपचार कराया है।
पागल कुत्ते के द्वारा बच्चों और बड़ों को काट लिए जाने से खौफ का माहौल बन गया है। बृहस्पतिवार को दिनभर लोग कुत्ते की तलाश करते रहे। बताते चलें कि 11 जनवरी को संभल ब्लॉक के गांव पौटा में नौ वर्ष की रिया को कुत्तों के झुंड ने हमला कर जान ले ली थी। कुत्ते मासूम बच्ची का एक हाथ भी ले गए थे। परिजनों ने जंगल में काफी तलाश किया लेकिन वह नहीं मिल सका। इस गांव में भी अभी तक कुत्ते पकड़ने का अभियान शुरू नहीं हो सका है। जबकि श्वान समिति का गठन भी जिले स्तर पर हो चुका है।
0000000
सपाइयों ने उठाई कुत्ते पकड़वाने की मांग
संभल। समाजवादी पार्टी के जिला सचिव सईद अख्तर इसराईली ने डीएम को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार को सौंपा। जिसमें कहा कि गली मोहल्लों में कुत्तों के झुंड घूम रहे हैं। एक कुत्ते ने बुधवार को रात मोहल्ला हिलाली सराय, डूंगर सराय, नखासा, कटरा मूसा खां आदि में लोगों को काट लिया। जिससे लोगों और बच्चों में डर का माहौल बना हुआ है। उन्होंने कुत्ते को जल्द पकड़वाने की मांग की है। कहा कि इस संबंध में नगर पालिका को निर्देश दिए जाएं। इस दौरान हाफिज वसीम, गुफरान, जफर, अरमान, विकास आदि रहे। संवाद
00000000
जिला अस्पताल में 13 लोगों को लगा एंटी रैबीज इंजेक्शन
संभल। शहर और ग्रामीण क्षेत्र में कुत्तों का आतंक किस तरह बढ़ा हुआ है इसका अंदाजा एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाने वाले लोगों के आंकड़े से लगाया जा सकता है। बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल में 13 लोगों को एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाया गया। इनमें बड़े और बच्चे शामिल रहे। संवाद
00000000
नगर पालिका से बातचीत हो गई है। शुक्रवार को कुछ मोहल्लों में कुत्तों को पकड़ने का अभियान चलवाया जाएगा। जिसमें कुत्ते पकड़े जाएंगे। कुछ कुत्तों का बधियाकरण भी कराएंगे ताकि वह और प्रजनन न सकें।
-सुधीर कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट संभल
Trending Videos
बुधवार को रात शहर के कई मोहल्लों के लोगों में खलबली का माहौल बन गया, जब पागल कुत्ता राह चलते लोगों और बच्चों पर हमलावर होने लगा। मोहल्ला नखासा से थाना नखासा रोड, रुकनुद्दीन सराय से डूंगर सराय, कटरा मूसा खां और हिलाली में कुत्ते ने 20 से ज्यादा लोगों निशाना बनाया। नोचने से लहूलुहान हुए लोगों में खलबली मच गई। इनमें से तिमरदास सराय के अनवर, कोट गर्वी के तहसीन, बरेली सराय के असरार, दीपा सराय के साबिर और मोहम्मद फैसल ने बुधवार की रात ही जिला अस्पताल पहुंचकर एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाया जबकि अन्य लोगों ने निजी अस्पतालों में उपचार कराया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पागल कुत्ते के द्वारा बच्चों और बड़ों को काट लिए जाने से खौफ का माहौल बन गया है। बृहस्पतिवार को दिनभर लोग कुत्ते की तलाश करते रहे। बताते चलें कि 11 जनवरी को संभल ब्लॉक के गांव पौटा में नौ वर्ष की रिया को कुत्तों के झुंड ने हमला कर जान ले ली थी। कुत्ते मासूम बच्ची का एक हाथ भी ले गए थे। परिजनों ने जंगल में काफी तलाश किया लेकिन वह नहीं मिल सका। इस गांव में भी अभी तक कुत्ते पकड़ने का अभियान शुरू नहीं हो सका है। जबकि श्वान समिति का गठन भी जिले स्तर पर हो चुका है।
0000000
सपाइयों ने उठाई कुत्ते पकड़वाने की मांग
संभल। समाजवादी पार्टी के जिला सचिव सईद अख्तर इसराईली ने डीएम को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार को सौंपा। जिसमें कहा कि गली मोहल्लों में कुत्तों के झुंड घूम रहे हैं। एक कुत्ते ने बुधवार को रात मोहल्ला हिलाली सराय, डूंगर सराय, नखासा, कटरा मूसा खां आदि में लोगों को काट लिया। जिससे लोगों और बच्चों में डर का माहौल बना हुआ है। उन्होंने कुत्ते को जल्द पकड़वाने की मांग की है। कहा कि इस संबंध में नगर पालिका को निर्देश दिए जाएं। इस दौरान हाफिज वसीम, गुफरान, जफर, अरमान, विकास आदि रहे। संवाद
00000000
जिला अस्पताल में 13 लोगों को लगा एंटी रैबीज इंजेक्शन
संभल। शहर और ग्रामीण क्षेत्र में कुत्तों का आतंक किस तरह बढ़ा हुआ है इसका अंदाजा एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाने वाले लोगों के आंकड़े से लगाया जा सकता है। बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल में 13 लोगों को एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाया गया। इनमें बड़े और बच्चे शामिल रहे। संवाद
00000000
नगर पालिका से बातचीत हो गई है। शुक्रवार को कुछ मोहल्लों में कुत्तों को पकड़ने का अभियान चलवाया जाएगा। जिसमें कुत्ते पकड़े जाएंगे। कुछ कुत्तों का बधियाकरण भी कराएंगे ताकि वह और प्रजनन न सकें।
-सुधीर कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट संभल
