{"_id":"697bcc071b8bba49f404354b","slug":"name-is-power-house-colonythe-streets-remain-dark-sambhal-news-c-204-1-chn1003-126469-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: नाम पावर हाउस कॉलोनी...सड़कों पर रहता है अंधेरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: नाम पावर हाउस कॉलोनी...सड़कों पर रहता है अंधेरा
विज्ञापन
विज्ञापन
चंदौसी। नगर पालिका के वार्ड 14 की पावर हाउस काॅलोनी के लोग उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं। उन्हें नगर पालिका अपने क्षेत्र में शामिल नहीं कर रही है। इससे वहां विकास कार्यों की अनदेखी के चलते लोगों तक सुविधाएं नहीं पहुंच पा रही हैं। वहीं वार्ड में आधा अधूरा नाला और लीकेज की समस्या मुसीबत बनी हुई है। तमाम खंभों से स्ट्रीट लाइटें गायब हैं।
नगर पालिका परिषद के वार्ड 14 में पावर हाउस काॅलोनी, जारई गेट, आईटीआई के सामने वाल्मीकि बस्ती, असलमनगर आदि क्षेत्र शामिल हैं। पावर हाउस काॅलोनी में समस्याओं का अंबार लगा है। यहां रेलवे फाटक से तहसील तिराहे की ओर जा रही सड़क का निर्माण आधा अधूरा किया गया है। तहसील तिराहे से किशोर न्यायालय तक ही इंटरलॉकिंग की गई है। आगे की सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त है। बारिश होने से क्षतिग्रस्त सड़क पर कीचड़ है। जबकि इस मार्ग से देहात क्षेत्र के लोगों का भारी संख्या में आना जाना रहता है। यहां सब्जी, चाट पकौड़ी आदि के फड़ भी लगते हैं। कीचड़ भरे रास्ते से होकर जाने में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सभासद ममता देवी का कहना है कि इस क्षेत्र को पालिका अपने क्षेत्र में न मान कर बिजली विभाग के क्षेत्र में मानती है। जिससे क्षेत्र उपेक्षाओं का शिकार हो रहा है।
वहीं यहां काॅलोनी में सफाई कर्मी भी नहीं पहुंचते। लोगों को खुद ही सफाई करनी पड़ती है। वहीं आईटीआई के सामने नाला भी अधूरा बना हुआ है। इससे वहां वाल्मीकि बस्ती से आ रहे गंदे पानी का निकास ठीक प्रकार से नहीं हो पा रहा। लीकेज की समस्या पूरे वार्ड में बनी हुई है। लीकेज के कारण जिन घरों में सबमर्सिबल लगे हुए हैं। वहां गंदा पानी पहुंच रहा है। इतना ही नहीं लीकेज के चलते कई जगह सड़क धंस गई है और नालियां टूट गई हैं।
-- -- -- -- -
तमाम खंभों से स्ट्रीट लाइटें गायब
वार्ड 14 में अधिकांश कालोनियों में खंभों पर लगी स्ट्रीट लाइटें या तो खराब हैं या फिर गायब ही हैं। जिससे दिन ढलने पर अंधेरा पसर जाता है। आवाजाही में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। चोरों के आने का भय बना रहता है।
-- -- -- -
मेरे घर के आगे लीकेज होने से गंदा पानी सबमर्सिबल में आ रहा है। जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पालिका से शिकायत भी की है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही।
-मीनू सिंह, निवासी वार्ड 14
-- -- -- -
लीकेज से कालोनी में कई जगह सड़कें धंस गई हैं। कई बार पालिका से इंटरलॉकिंग सही करने के लिए कहा गया, सुनवाई नहीं हुई। कुछ लोगों ने अपने घर के आगे खुद इंटरलॉकिंग सही कराई है।
-शंकर लाल, निवासी वार्ड 14
-- --
हमारी काॅलोनी में लीकेज की समस्या काफी समय से बनी हुई है। घरों में लगी सबमर्सिबल की टोटियों में गंदा पानी आ रहा है। वहीं सड़क भी धंस गई है। स्ट्रीट लाइटें खराब हैं। कोई सुनवाई नहीं है।
विपिन कुमार एडवोकेट, निवासी वार्ड 14
-- -- -- -- -- -
मेरे वार्ड में लीकेज की समस्या पूरे क्षेत्र में है। जिससे सड़कें खराब हो रही हैं। वहीं पावर हाउस कालोनी के कुछ हिस्से को पालिका अपने क्षेत्र में शामिल नहीं कर रही।
-ममता देवी, सभासद, वार्ड 14
-- -- -- -- -
वार्ड में जो भी समस्याएं हैं, कार्ययोजना तैयार की जा रही है, लीकेज के लिए जलकल विभाग को लगातार कहा जा रहा है। जल्दी ही समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।
-धर्मराज राम, ईओ चंदौसी
Trending Videos
नगर पालिका परिषद के वार्ड 14 में पावर हाउस काॅलोनी, जारई गेट, आईटीआई के सामने वाल्मीकि बस्ती, असलमनगर आदि क्षेत्र शामिल हैं। पावर हाउस काॅलोनी में समस्याओं का अंबार लगा है। यहां रेलवे फाटक से तहसील तिराहे की ओर जा रही सड़क का निर्माण आधा अधूरा किया गया है। तहसील तिराहे से किशोर न्यायालय तक ही इंटरलॉकिंग की गई है। आगे की सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त है। बारिश होने से क्षतिग्रस्त सड़क पर कीचड़ है। जबकि इस मार्ग से देहात क्षेत्र के लोगों का भारी संख्या में आना जाना रहता है। यहां सब्जी, चाट पकौड़ी आदि के फड़ भी लगते हैं। कीचड़ भरे रास्ते से होकर जाने में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सभासद ममता देवी का कहना है कि इस क्षेत्र को पालिका अपने क्षेत्र में न मान कर बिजली विभाग के क्षेत्र में मानती है। जिससे क्षेत्र उपेक्षाओं का शिकार हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं यहां काॅलोनी में सफाई कर्मी भी नहीं पहुंचते। लोगों को खुद ही सफाई करनी पड़ती है। वहीं आईटीआई के सामने नाला भी अधूरा बना हुआ है। इससे वहां वाल्मीकि बस्ती से आ रहे गंदे पानी का निकास ठीक प्रकार से नहीं हो पा रहा। लीकेज की समस्या पूरे वार्ड में बनी हुई है। लीकेज के कारण जिन घरों में सबमर्सिबल लगे हुए हैं। वहां गंदा पानी पहुंच रहा है। इतना ही नहीं लीकेज के चलते कई जगह सड़क धंस गई है और नालियां टूट गई हैं।
तमाम खंभों से स्ट्रीट लाइटें गायब
वार्ड 14 में अधिकांश कालोनियों में खंभों पर लगी स्ट्रीट लाइटें या तो खराब हैं या फिर गायब ही हैं। जिससे दिन ढलने पर अंधेरा पसर जाता है। आवाजाही में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। चोरों के आने का भय बना रहता है।
मेरे घर के आगे लीकेज होने से गंदा पानी सबमर्सिबल में आ रहा है। जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पालिका से शिकायत भी की है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही।
-मीनू सिंह, निवासी वार्ड 14
लीकेज से कालोनी में कई जगह सड़कें धंस गई हैं। कई बार पालिका से इंटरलॉकिंग सही करने के लिए कहा गया, सुनवाई नहीं हुई। कुछ लोगों ने अपने घर के आगे खुद इंटरलॉकिंग सही कराई है।
-शंकर लाल, निवासी वार्ड 14
हमारी काॅलोनी में लीकेज की समस्या काफी समय से बनी हुई है। घरों में लगी सबमर्सिबल की टोटियों में गंदा पानी आ रहा है। वहीं सड़क भी धंस गई है। स्ट्रीट लाइटें खराब हैं। कोई सुनवाई नहीं है।
विपिन कुमार एडवोकेट, निवासी वार्ड 14
मेरे वार्ड में लीकेज की समस्या पूरे क्षेत्र में है। जिससे सड़कें खराब हो रही हैं। वहीं पावर हाउस कालोनी के कुछ हिस्से को पालिका अपने क्षेत्र में शामिल नहीं कर रही।
-ममता देवी, सभासद, वार्ड 14
वार्ड में जो भी समस्याएं हैं, कार्ययोजना तैयार की जा रही है, लीकेज के लिए जलकल विभाग को लगातार कहा जा रहा है। जल्दी ही समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।
-धर्मराज राम, ईओ चंदौसी
