{"_id":"697d1786468660b56a01f2b5","slug":"only-if-we-get-relief-from-rising-inflation-things-will-work-out-sambhal-news-c-275-1-smbd1030-131729-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: बढ़ती महंगाई से मिले निजात तभी बनेगी बात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: बढ़ती महंगाई से मिले निजात तभी बनेगी बात
विज्ञापन
विज्ञापन
संभल/चंदौसी। पहली फरवरी को जारी होने वाले बजट से सभी वर्ग के लोगों को काफी उम्मीद है। आम और खास लोग इस बजट से काफी आस लगाए हुए हैं। महिलाएं घरेलू खर्च पर राहत मिलने की उम्मीद लगाए हैं। कृषि से जुड़े लोग खाद और बीज पर राहत मिलने की उम्मीद लगा रहे हैं। इसी तरह शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य के हित में बजट पेश किए जाने की मांग भी की जा रही है।
लोगों का कहना है कि इस बार के बजट में सरकार हर वर्ग, खासतौर पर गरीब, युवाओं और महिलाओं के लिए योजनाओं की घोषणा करे। जो उनकी उम्मीदों और आकांक्षाओं को पूरा करने में मदद साबित हो। बजट में कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, और सामाजिक कल्याण पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। तभी आम और खास लोगों को राहत मिल सकेगी। महंगाई की मार मध्यम वर्ग झेल नहीं पा रहा है। वहीं सीए का कहना है कि आयकर स्लैब में सीमा बढ़ानी चाहिए। जिससे नौकरीपेशा, छोटे व्यापारी, पेंशनर्स और मध्यम वर्ग राहत मिल सके।
0000000000
क्या बोले लोग-
इस बार के बजट से निवेशकों को काफी उम्मीद है। मध्यम वर्ग के हित में बजट पेश किया जाना चाहिए। छोटे उद्योग को बढ़ावा देने वाला बजट पेश होने की उम्मीद है। डिडक्शन बढ़ाए जाने की भी उम्मीद है।
-मोहम्मद अरशद, सीए, संभल
00
2.50 लाख का आयकर स्लैब को बढ़ाकर पांच लाख का कर देना चाहिए। इससे मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी। सरकार को एमएसएमई व दूसरे उद्योग के लिए घोषणा करे। जिससे उद्योग को बढ़ावा मिले। इस बार के बजट से कारोबारियों को काफी उम्मीदें हैं।
-नीरज कुमार, सीए, संभल
000
सरकार ने अभी तक जितने भी बजट पेश किए हैं। उसमें किसानों के हित में कोई काम नहीं किया गया है। किसानों की मूल समस्या महंगाई है। खाद और बीज की महंगाई मार रही है। न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया नहीं जाता। किसानों की हालत खराब हो रही है।
-जयवीर सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता, भाकियू असली, संभल
000
किसान कर्ज से दबा हुआ है। किसानों का कर्ज माफ किया जाना चाहिए। फसलाें की खरीदारी उचित दाम में की जानी चाहिए। तब कहीं जाकर बजट किसानों के हित में पेश माना जाएगा। गाय पालन पर किसानों को प्रोत्साहन राशि दी जाए।
-वीरेंद्र सिंह, प्रमुख जिला महासचिव, भाकियू टिकैत, संभल
000
रसोई गैस पर महंगाई बढ़ती जा रही है। इसके अलावा घरेलू उपयोग की वस्तुओं पर महंगाई है। इस बार के बजट से उम्मीद है कि मध्यम वर्ग को घरेलू खर्च की महंगाई से राहत मिलेगी। सरकार को मध्यम वर्ग के हित में बजट पेश करना चाहिए।
-सुविधा गुप्ता, गृहणी, संभल
000
घरेलू उपयोग की वस्तुएं सस्ती होनी चाहिए। मध्यम वर्ग के लोगों को रसोई का खर्च ही मुश्किल में डाल रहा है। महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा की जानी चाहिए। जिससे उनको रोजगार मिल सके। इस तरह के बजट की ही उम्मीद इस बार की जा रही है।
-हिमांशी चौहान, गृहिणी, संभल
000
Trending Videos
लोगों का कहना है कि इस बार के बजट में सरकार हर वर्ग, खासतौर पर गरीब, युवाओं और महिलाओं के लिए योजनाओं की घोषणा करे। जो उनकी उम्मीदों और आकांक्षाओं को पूरा करने में मदद साबित हो। बजट में कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, और सामाजिक कल्याण पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। तभी आम और खास लोगों को राहत मिल सकेगी। महंगाई की मार मध्यम वर्ग झेल नहीं पा रहा है। वहीं सीए का कहना है कि आयकर स्लैब में सीमा बढ़ानी चाहिए। जिससे नौकरीपेशा, छोटे व्यापारी, पेंशनर्स और मध्यम वर्ग राहत मिल सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
0000000000
क्या बोले लोग-
इस बार के बजट से निवेशकों को काफी उम्मीद है। मध्यम वर्ग के हित में बजट पेश किया जाना चाहिए। छोटे उद्योग को बढ़ावा देने वाला बजट पेश होने की उम्मीद है। डिडक्शन बढ़ाए जाने की भी उम्मीद है।
-मोहम्मद अरशद, सीए, संभल
00
2.50 लाख का आयकर स्लैब को बढ़ाकर पांच लाख का कर देना चाहिए। इससे मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी। सरकार को एमएसएमई व दूसरे उद्योग के लिए घोषणा करे। जिससे उद्योग को बढ़ावा मिले। इस बार के बजट से कारोबारियों को काफी उम्मीदें हैं।
-नीरज कुमार, सीए, संभल
000
सरकार ने अभी तक जितने भी बजट पेश किए हैं। उसमें किसानों के हित में कोई काम नहीं किया गया है। किसानों की मूल समस्या महंगाई है। खाद और बीज की महंगाई मार रही है। न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया नहीं जाता। किसानों की हालत खराब हो रही है।
-जयवीर सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता, भाकियू असली, संभल
000
किसान कर्ज से दबा हुआ है। किसानों का कर्ज माफ किया जाना चाहिए। फसलाें की खरीदारी उचित दाम में की जानी चाहिए। तब कहीं जाकर बजट किसानों के हित में पेश माना जाएगा। गाय पालन पर किसानों को प्रोत्साहन राशि दी जाए।
-वीरेंद्र सिंह, प्रमुख जिला महासचिव, भाकियू टिकैत, संभल
000
रसोई गैस पर महंगाई बढ़ती जा रही है। इसके अलावा घरेलू उपयोग की वस्तुओं पर महंगाई है। इस बार के बजट से उम्मीद है कि मध्यम वर्ग को घरेलू खर्च की महंगाई से राहत मिलेगी। सरकार को मध्यम वर्ग के हित में बजट पेश करना चाहिए।
-सुविधा गुप्ता, गृहणी, संभल
000
घरेलू उपयोग की वस्तुएं सस्ती होनी चाहिए। मध्यम वर्ग के लोगों को रसोई का खर्च ही मुश्किल में डाल रहा है। महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा की जानी चाहिए। जिससे उनको रोजगार मिल सके। इस तरह के बजट की ही उम्मीद इस बार की जा रही है।
-हिमांशी चौहान, गृहिणी, संभल
000
