{"_id":"697d16fe3498c7dd1c0a038c","slug":"preparations-for-laying-lintel-for-construction-of-roadways-bus-stand-sambhal-news-c-275-1-sbl1010-131714-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: रोडवेज बस अड्डा निर्माण के लिए लिंटर डालने की तैयारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: रोडवेज बस अड्डा निर्माण के लिए लिंटर डालने की तैयारी
विज्ञापन
विज्ञापन
संभल। मुरादाबाद मार्ग पर वाजिदपुरम के पास तश्तपुर में रोडवेज बस अड्डे का निर्माण तेजी से चल रहा है। भवन पर लिंटर डालने की तैयारी चल रही है जबकि अप्रैल तक निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद है। अभी तक किराये के भवन में रोडवेज बस अड्डा संचालित हो रहा है, जहां यात्रियों के लिए सुविधाएं नहीं हैं।
मुरादाबाद मार्ग पर तश्तपुर में 3500 वर्ग मीटर भूमि में रोडवेज बस अड्डे का निर्माण चल रहा है। शासन ने निर्माण के लिए सीएनडीएस जल निगम को कार्यदायी संस्था बनाया है। 4.30 करोड़ रुपये का बजट भी जारी हो चुका है। वर्तमान में भवन तैयार हो चुका है और पिलर भी लग गए हैं। इसके ऊपर लिंटर डालने की तैयारी चल रही है। करीब चार दिनों में लिंटा डाल दिया जाएगा।
बताते चलें कि वर्ष 1991 से किराये के भवन में रोडवेज बस अड्डा चल रहा है। यहां यात्रियों के लिए सुविधाएं नहीं हैं। फर्नीचर नहीं है और परिसर टूट चुका है। बसों में सवार होने के लिए यात्रियों को ठोकर लगने का अंदेशा रहता है। चूंकि परिसर छोटा है तो बसें बाहर सड़क पर खड़ी होती हैं। जिस वजह से जाम भी लग जाता है। अगर तश्तपुर में रोडवेज बस अड्डा का निर्माण हो गया तो यात्रियों को बड़ी सहूलियत मिलेगी।
.तश्तपुर में रोडवेज बस अड्डा का निर्माण अप्रैल में पूरा होने की उम्मीद है। करीब 40 प्रतिशत काम हो चुका है। बस अड्डा बन जाने से यात्रियों को सुविधाएं मिलेंगी। उनकी समस्याओं का समाधान हो जाएगा।
-मोहसिन कमर, कार्यवाहक रोडवेज बस अड्डा प्रभारी संभल
Trending Videos
मुरादाबाद मार्ग पर तश्तपुर में 3500 वर्ग मीटर भूमि में रोडवेज बस अड्डे का निर्माण चल रहा है। शासन ने निर्माण के लिए सीएनडीएस जल निगम को कार्यदायी संस्था बनाया है। 4.30 करोड़ रुपये का बजट भी जारी हो चुका है। वर्तमान में भवन तैयार हो चुका है और पिलर भी लग गए हैं। इसके ऊपर लिंटर डालने की तैयारी चल रही है। करीब चार दिनों में लिंटा डाल दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताते चलें कि वर्ष 1991 से किराये के भवन में रोडवेज बस अड्डा चल रहा है। यहां यात्रियों के लिए सुविधाएं नहीं हैं। फर्नीचर नहीं है और परिसर टूट चुका है। बसों में सवार होने के लिए यात्रियों को ठोकर लगने का अंदेशा रहता है। चूंकि परिसर छोटा है तो बसें बाहर सड़क पर खड़ी होती हैं। जिस वजह से जाम भी लग जाता है। अगर तश्तपुर में रोडवेज बस अड्डा का निर्माण हो गया तो यात्रियों को बड़ी सहूलियत मिलेगी।
.तश्तपुर में रोडवेज बस अड्डा का निर्माण अप्रैल में पूरा होने की उम्मीद है। करीब 40 प्रतिशत काम हो चुका है। बस अड्डा बन जाने से यात्रियों को सुविधाएं मिलेंगी। उनकी समस्याओं का समाधान हो जाएगा।
-मोहसिन कमर, कार्यवाहक रोडवेज बस अड्डा प्रभारी संभल
