{"_id":"695ebf52854aa05842095060","slug":"rukmani-academy-beats-genius-academy-by-75-runs-sambhal-news-c-204-1-chn1001-125845-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: रुक्मणी एकेडमी ने जीनियस एकेडमी को 75 रनों से रौंदा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: रुक्मणी एकेडमी ने जीनियस एकेडमी को 75 रनों से रौंदा
संवाद न्यूज एजेंसी, संभल
Updated Thu, 08 Jan 2026 01:47 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
धनारी (संभल)। डीपी विद्यापीठ स्कूल के मैदान पर बुधवार को मुरादाबाद की रुक्मणी एकेडमी और धनारी की जीनियस एकेडमी के बीच क्रिकेट मैच हुआ। रुक्मणी एकेडमी ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत जीनियस एकेडमी को 75 रन से हराकर जीत दर्ज की। लक्की चौधरी को 6 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच को पुरस्कार दिया गया।
बुधवार को जीनियस क्रिकेट एकेडमी के कप्तान ऋषित गावर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी रुक्मणी एकेडमी की टीम ने 30 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। कप्तान ईशा ने 64, फैजान ने 48 और फजल ने 47 रन बनाए। जीनियस एकेडमी के गेंदबाज ऋषित, मदन गोपाल व फहाद 1-1 विकेट हासिल किया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीनियस एकेडमी की पूरी टीम 28 ओवर में 130 रन बनाकर आउट हो गई। फहद खान ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए। रुक्मणी एकेडमी के गेंदबाज लकी चौधरी ने छह और सल्लू ने 1 विकेट लिया। अंपायर की भूमिका अंकित गुप्ता और कुलदीप वार्ष्णेय ने निभाई। स्कोरिंग प्रियांशु यादव ने की। इस मौके पर यतेंद्र वर्मा, पन्नालाल, अंकित, गजेंद्र, गौरेश, अरविंद, मोहित, शिवम, महावीर आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
बुधवार को जीनियस क्रिकेट एकेडमी के कप्तान ऋषित गावर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी रुक्मणी एकेडमी की टीम ने 30 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। कप्तान ईशा ने 64, फैजान ने 48 और फजल ने 47 रन बनाए। जीनियस एकेडमी के गेंदबाज ऋषित, मदन गोपाल व फहाद 1-1 विकेट हासिल किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीनियस एकेडमी की पूरी टीम 28 ओवर में 130 रन बनाकर आउट हो गई। फहद खान ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए। रुक्मणी एकेडमी के गेंदबाज लकी चौधरी ने छह और सल्लू ने 1 विकेट लिया। अंपायर की भूमिका अंकित गुप्ता और कुलदीप वार्ष्णेय ने निभाई। स्कोरिंग प्रियांशु यादव ने की। इस मौके पर यतेंद्र वर्मा, पन्नालाल, अंकित, गजेंद्र, गौरेश, अरविंद, मोहित, शिवम, महावीर आदि मौजूद रहे।