{"_id":"65c5d595881598f0390e2056","slug":"sambhal-constable-was-targeted-by-poisonous-substances-on-roadways-thrown-intersection-in-unconscious-state-2024-02-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal: रोडवेज में जहरखुरानों ने सिपाही को बनाया निशाना, बेहोशी की हालत में चौराहे पर उतार गए चालक-परिचालक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal: रोडवेज में जहरखुरानों ने सिपाही को बनाया निशाना, बेहोशी की हालत में चौराहे पर उतार गए चालक-परिचालक
अमर उजाला नेटवर्क, चंदौसी (संभल)
Published by: विमल शर्मा
Updated Fri, 09 Feb 2024 01:05 PM IST
विज्ञापन
सार
बुलंदशहर से पीलीभीत ड्यूटी पर जा रहे कांस्टेबल को जहरखुरानों ने अपना निशाना बना लिया। इससे वह बेहोश हो गया। रोडवेज के कंडक्टर और चालक ने उसे चंदौसी में उतार गए। लोगों की सूचना के बाद कांस्टेबल सुमित कुमार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

UP Police
- फोटो : iStock
विस्तार
पीलीभीत में ड्यूटी पर जा रहा बुलंदशहर के गांव पाली आनंदगढ़ी निवासी सिपाही सुमित कुमार रोडवेज बस में जहरखुरानी का शिकार हो गया। रोडवेज चालक परिचालक उसे चंदौसी में तिराहे पर छोड़कर चले गए। बेहोशी की हालत में सिपाही को सीएचसी में भर्ती कराया है।
विज्ञापन

Trending Videos
चंदौसी मुरादाबाद रोड पर विश्वकर्मा धर्मकांटे के निकट रोडवेज की बस रुकी और एक व्यक्ति को चालक परिचालक ने बस ने नीचे उतारा। इसके बाद बस लेकर चले गए। स्थानीय दुकानदारों ने देखा, तो एक युवक बेहोशी की हालत में पड़ा था। उन्होंने यूपी-112 को सूचना दी। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सीएचसी चंदौसी में भर्ती कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
तलाशी लेने पर जेब से पुलिस का पहचान पत्र मिला। पहचान पत्र से उसकी शिनाख्त जिला बुलंदशहर के गांव पाली आनंदगढ़ी निवासी सुमित कुमार के रूप में हुई। परिजनों ने पुलिस को फोन पर बताया था कि वह पीलीभीत में तैनात हैं और बृहस्पतिवार को वापस ड्यूटी पर जा रहे थे।
चिकित्सक के मुताबिक सिपाही जहरखुरानी का शिकार हुआ है। उसे कोई नशीला पदार्थ खिलाया गया। वह बेहोशी की हालत में है। होश में आने पर ही कुछ पता चल पाएगा।