{"_id":"65852ed072053c82560849f8","slug":"truck-hits-two-teenagers-riding-a-bike-in-baniather-sambhal-one-dead-other-injured-2023-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal: बनियाठेर में ट्रक ने बाइक सवार दो किशोरों को मारी टक्कर, एक की मौत... दूसरा गंभीर रूप से जख्मी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal: बनियाठेर में ट्रक ने बाइक सवार दो किशोरों को मारी टक्कर, एक की मौत... दूसरा गंभीर रूप से जख्मी
अमर उजाला नेटवर्क, (चंदौसी) संभल
Published by: विमल शर्मा
Updated Fri, 22 Dec 2023 12:08 PM IST
विज्ञापन
सार
थाना बनियाठेर क्षेत्र के गांव खेड़ा खास निवासी अंशुल रिश्तेदार समर के साथ बाइक से खेत पर जा रहा था। सराय सिकंदर के पास ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इसमें अंशुल का सिर कुचल गया।

चंदौसी बनियाठेर में हुए हादसे में किशोर की जान चली गई
- फोटो : संवाद
विस्तार
बनियाठेर थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो किशोरों को शुक्रवार सुबह ट्रक ने टक्कर मार दी। इसमें गांव खेड़ा खास निवासी दीपक राघव के बेटे अंशुल (16) की मौके पर मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा गांव का ही समर (10) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।
विज्ञापन

Trending Videos
थाना बनियाठेर क्षेत्र के गांव खेड़ा खास निवासी अंशुल रिश्तेदार समर के साथ बाइक से खेत पर जा रहे थे। खेड़ा खास व सराय सिकंदर के बीच सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और अंशुल का सिर कुचल गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे में अंशुल की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक अंशुल के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। घायल किशोर समर को इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया।
वहीं हादसे के आरोपी चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है। अभी पीड़ित परिवार की ओर से घटना की तहरीर नहीं दी गई है।