{"_id":"695f790e5feccf50ed09109c","slug":"up-accident-during-patrol-in-sambhal-one-constable-killed-another-seriously-injured-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: संभल में गश्त के दाैरान हादसा, एक सिपाही की माैत, दूसरा गंभीर रूप से जख्मी... उपचार जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: संभल में गश्त के दाैरान हादसा, एक सिपाही की माैत, दूसरा गंभीर रूप से जख्मी... उपचार जारी
संवाद न्यूज एजेंसी, संभल
Published by: विमल शर्मा
Updated Thu, 08 Jan 2026 03:00 PM IST
विज्ञापन
सार
संभल के रजपुरा थाना क्षेत्र में गवां-बबराला मार्ग पर हुए सड़क हादसे में सिपाही की इलाज के दौरान मौत हो गई। उसके का उपचार चल रहा है। गश्त के दौरान उनकी सरकारी बाइक दूसरे वाहन से टकरा गई थी। घटना से थाना परिसर में शोक है।
कृष्ण कुमार नैनवाल
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
संभल में हुए सड़क हादसे में घायल यूपी पुलिस के सिपाही कृष्ण कुमार नैनवाल (32) निवासी बिजनौर की उपचार के दौरान मौत हो गई। उनका साथी मुख्य आरक्षी विकास चौधरी का उपचार चल रहा है। दोनों बुधवार की शाम सात बजे के करीब रजपुरा थाना क्षेत्र में गवां-बबराला मार्ग पर हीरो मोटर्स के नजदीक हादसे में घायल हो गए थे।
Trending Videos
इसमें कृष्ण कुमार गंभीर घायल हुए थे। दोनों पुलिसकर्मी लेपर्ड वाहन लेकर गश्त करने के लिए क्षेत्र में निकले थे। हसनपुर की ओर से आ रही बाइक से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। कृष्ण कुमार रजपुरा थाने की पुलिस चौकी गवां पर तैनात था। पुलिस पहले दोनों को गवां के निजी अस्पताल में ले गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जहां से कृष्ण कुमार को मुरादाबाद रेफर किया गया था। रात दो बजे के करीब उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। कृष्ण कुमार नैनवाल वर्ष 2015 बैच के सिपाही थे और करीब 5 माह पहले ही रजपुरा थाने में तैनाती हुई थी।
सिपाही की मौत की खबर से थाना परिसर में गम का माहौल है। वहीं, दूसरी बाइक पर सवार व्यक्ति हादसे के बाद भाग गया। पुलिस ने उसे पकड़ लिया है। हालांकि, इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।