{"_id":"65c89d27f71d7f683b07804a","slug":"up-came-to-appear-for-examination-riding-a-mare-everyone-was-surprised-2024-02-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी का टशनबाज छात्र: घोड़ी पर सवार होकर परीक्षा देने पहुंचा, आश्चर्य में पड़ गए सभी..कॉलेज प्रबंधन ने हड़काया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी का टशनबाज छात्र: घोड़ी पर सवार होकर परीक्षा देने पहुंचा, आश्चर्य में पड़ गए सभी..कॉलेज प्रबंधन ने हड़काया
अमर उजाला नेटवर्क, संभल
Published by: विमल शर्मा
Updated Sun, 11 Feb 2024 03:41 PM IST
विज्ञापन
सार
चंदौसी में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। एक छात्र परीक्षा देने के लिए शूटबूट पहनकर घोड़ी में सवार होकर कॉलेज पहुंचा। स्टॉफ और छात्रों ने पहले सोचा की उसकी शादी होगी। जब उसने टशन दिखाने की कोशिश की तो प्रबंधन ने उसे जमकर हड़काया।

चंदौसी में घोड़ी पर सवार होकर पेपर देने कॉलेज पहुंचा छात्र
- फोटो : संवाद
विस्तार
चंदौसी एसएम इंटर कॉलेज में शनिवार की दोपहर एक गजब ही दृश्य देखने को मिला। यहां लॉ का एक छात्र टशन दिखाने को घोड़ी पर सवार होकर परीक्षा देने पहुंचा। जिसे देख वहां मौजूद परीक्षार्थी और स्टाफ के लोग आश्चर्य में पड़ गए। कॉलेज प्रशासन ने छात्र को धमकी देकर छोड़ दिया।
विज्ञापन

Trending Videos
चंदौसी के साकेत कॉलोनी का रहने वाला एक युवक माॅर्डन लॉ कॉलेज में विधि का छात्र है। शनिवार को एसएम इंटर कॉलेज में उसकी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा थी। दोपहर करीब सवा दो बजे तीसरी पाली में छात्र घोड़े पर सवार होकर परीक्षा देने कॉलेज परिसर में पहुंच गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसने ब्लैक कोर्ट पेंट पहन रखे थे। सिर पर काली टोली लगाई थी। जैसे ही छात्र कॉलेज परिसर में पहुंचा तो सभी उसे देखकर दंग रह गए। पहले तो कॉलेज का स्टाफ समझता रहा कि शायद युवक की शादी होगी। जिस वजह से वह दूल्हे के वेश में आया है।
बाद में पता चला कि छात्र टशन दिखाने को घोड़ी से आया है। जिसके बाद स्टॉफ ने उसे रोक दिया। कॉलेज प्रशासन ने छात्र को धमकी देकर छोड़ दिया।