{"_id":"6595be09ad605d846e0cd777","slug":"youth-dragged-teenage-girl-into-house-and-raped-her-accused-arrested-sambhal-news-c-204-1-smbd1003-6043-2024-01-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal: किशोरी को अकेली देख जबरन ले गया घर, दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी दी, पुलिस ने किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal: किशोरी को अकेली देख जबरन ले गया घर, दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी दी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, संभल
Updated Thu, 04 Jan 2024 01:35 AM IST
विज्ञापन
सार
चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली किशोरी को युवक खींचकर अपने घर ले गया। आरोप है कि युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पिता की तहरीर के आधार पर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यूपी पुलिस का वाहन
- फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
चंदौसी कोतवाली इलाके के एक गांव निवासी युवक ने रास्ते में जा रही किशोरी को पकड़कर अपने घर में खींच लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। चंदौसी के एक गांव निवासी व्यक्ति की 14 वर्षीय बेटी मंगलवार की शाम छह बजे अपने घर की ओर जा रही थी।
विज्ञापन

Trending Videos
तभी पड़ोसी युवक देवेश ने उसे पकड़कर अपने घर में खींच लिया। आरोप है कि युवक ने किशोरी के मुंह में कपड़ा ठूस दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। किशोरी डरी सहमी घर पहुंची। उसने परिवार वालों को घटना के बारे में बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दुष्कर्म की बात सुनकर परिवार वालों के होश उड़ गए। परिजन किशोरी को कोतवाली लेकर पहुंचे। यहां पुलिस को किशोरी ने आपबीती सुनाई। किशोरी के पिता ने आरोपी के खिलाफ घटना की तहरीर दी है। पुलिस ने दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी देवेश को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रभारी निरीक्षक अतर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। किशोरी की मेडिकल जांच कराई जा रही है।