{"_id":"694d9cafe3d8e312010267d4","slug":"a-young-man-riding-a-motorcycle-died-in-a-road-accident-and-two-of-his-companions-were-seriously-injured-khalilabad-news-c-209-1-sgkp1040-143409-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, दो साथी गंभीर रूप से घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, दो साथी गंभीर रूप से घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Fri, 26 Dec 2025 01:51 AM IST
विज्ञापन
कुसुरू खुर्द में हादसे के बाद जुटी भीड़
विज्ञापन
नंदौर/मेंहदावल। बखिरा थाना क्षेत्र के कुसूरू खुर्द के समीप बृहस्पतिवार की देर रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में आमडाड़ निवासी 40 वर्षीय गिरधारी की मौत हो गई जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेंहदावल लाया गया। चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए दोनों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
बखिरा थाना क्षेत्र के आमडाड़ निवासी गिरधारी (40) पुत्र रामदास मजदूरी कर बाइक से अपने दो सहयोगियों के साथ घर वापस आ रहे थे। अभी वह कुसूरू खुर्द गांव के समीप पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर सवार गिरधारी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 40 वर्षीय उदयभान चौधरी व महेंद्र चौधरी 22 वर्ष निवासी आमडाड़ गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेंहदावल पहुंचाया। वहां स्थिति गंभीर देकर चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर में बाइक सवार गिरधारी की मौत हो गई। 40 वर्षीय उदयभान चौधरी व 22 वर्षीय महेंद्र चौधरी गंभीर रूप से घायल हैं। स्थिति गंभीर देख दोनों को सीएचसी के डॉक्टर ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है। शव को कब्जे में ले लिया गया। पंचनामा के साथ पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। अभी पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
बखिरा थाना क्षेत्र के आमडाड़ निवासी गिरधारी (40) पुत्र रामदास मजदूरी कर बाइक से अपने दो सहयोगियों के साथ घर वापस आ रहे थे। अभी वह कुसूरू खुर्द गांव के समीप पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर सवार गिरधारी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 40 वर्षीय उदयभान चौधरी व महेंद्र चौधरी 22 वर्ष निवासी आमडाड़ गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेंहदावल पहुंचाया। वहां स्थिति गंभीर देकर चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर में बाइक सवार गिरधारी की मौत हो गई। 40 वर्षीय उदयभान चौधरी व 22 वर्षीय महेंद्र चौधरी गंभीर रूप से घायल हैं। स्थिति गंभीर देख दोनों को सीएचसी के डॉक्टर ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है। शव को कब्जे में ले लिया गया। पंचनामा के साथ पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। अभी पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

कुसुरू खुर्द में हादसे के बाद जुटी भीड़
