{"_id":"694d9d854e045839c30dd0a5","slug":"girdharis-death-shattered-the-family-khalilabad-news-c-209-1-sgkp1040-143410-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: गिरधारी की मौत से बिखर गया परिवार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: गिरधारी की मौत से बिखर गया परिवार
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Fri, 26 Dec 2025 01:54 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
नंदाैर। बखिरा क्षेत्र के कुसुरुखुर्द में हुए हादसे में गिरधारी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। गिरधारी के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। अब परिवार में सिर्फ गिरधारी के बड़े भाई ही राह गए हैं। हादसे की सूचना पर गांव के लोग गिरधारी के घर पहुंच गए। परिजनों को सांत्वना देने में जुट गए।
बखिरा थाना क्षेत्र के आमडाड़ निवासी स्वर्गीय रामदास के दो पुत्र है। जिसमें बाद बेटा विश्वंभर और दूसरा गिरधारी था। विश्वम्भर पूजा पाठ करता है और गिरधारी मजदूरी करता था। पिता रामदास की चार साल पहले ही मौत हो चुकी थी। गिरधारी की मां की भी मौत हो चुकी है। गिरधारी मजदूरी कर भाई का सहयोग करता था। गिरधारी की शादी नहीं हुई थी। गांव के लोगो के अनुसार गिरधारी मिलनसार था। कही भी बुलाने पर तुरंत आता था और काम करता था। दोनों भाई मेहनत कर परिवार का भरण पोषण करते थे। गिरधारी सुबह मजदूरी पर निकला था। लेकिन उसे क्या मालूम था कि वह घर नही लौटेगा। गिरधारी की मौत से उसका भाई विश्वम्भर का रो रो कर बुरा हाल था। गांव के लोग उसे सांत्वना दे रहे थे।
Trending Videos
बखिरा थाना क्षेत्र के आमडाड़ निवासी स्वर्गीय रामदास के दो पुत्र है। जिसमें बाद बेटा विश्वंभर और दूसरा गिरधारी था। विश्वम्भर पूजा पाठ करता है और गिरधारी मजदूरी करता था। पिता रामदास की चार साल पहले ही मौत हो चुकी थी। गिरधारी की मां की भी मौत हो चुकी है। गिरधारी मजदूरी कर भाई का सहयोग करता था। गिरधारी की शादी नहीं हुई थी। गांव के लोगो के अनुसार गिरधारी मिलनसार था। कही भी बुलाने पर तुरंत आता था और काम करता था। दोनों भाई मेहनत कर परिवार का भरण पोषण करते थे। गिरधारी सुबह मजदूरी पर निकला था। लेकिन उसे क्या मालूम था कि वह घर नही लौटेगा। गिरधारी की मौत से उसका भाई विश्वम्भर का रो रो कर बुरा हाल था। गांव के लोग उसे सांत्वना दे रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
