{"_id":"694d9e94277eb4fb78065dd8","slug":"villagers-protest-against-sand-mining-in-manjha-tezpur-khalilabad-news-c-209-1-sgkp1040-143392-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: मांझा तेजपुर में बालू खनन के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: मांझा तेजपुर में बालू खनन के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Fri, 26 Dec 2025 01:59 AM IST
विज्ञापन
तेजपुर में बालू खनन के विरोध में प्रदर्शन करते ग्रामीण-संवाद
विज्ञापन
धनघटा। तहसील क्षेत्र स्थित मांझा क्षेत्र में अंबेडकरनगर व संतकबीरनगर जिलों के बीच सीमा विवाद का हल न निकलने से बालू खनन का कार्य बाधित हो गया है। तेजपुर के ग्रामीणों ने बालू खनन के खिलाफ बृहस्पतिवार को प्रदर्शन किया। धनघटा तहसील क्षेत्र स्थित तेजपुर गांव के ग्रामीणों ने दो जिलों की सीमा का चिह्नांकन करने की मांग के बाद दोनों जिलों की राजस्व विभाग की टीमें सीमा विवाद हल करने पहुंचीं। लेकिन, मामले का हल नहीं निकल सका।
जानकारी के अनुसार, अंबेडकरनगर जनपद के टांडा तहसील अंतर्गत मांझा केवटली में बालू खनन का पट्टा हुआ है। बालू खनन का पट्टा मिलने के बाद ठेकेदार बालू का खनन कराने के लिए धनघटा तहसील क्षेत्र के तेजपुर गांव के सिवान में पहुंच गए। गांव के सिवान में बालू खनन की तैयारी को देखते हुए तेजपुर गांव के प्रधान राजेन्द्र के नेतृत्त्व में दर्जनों ग्रामीणों ने आपत्ति जताते हुए बालू खनन करने से रोक दिया। बालू के ठेकेदार ने इसकी शिकायत अंबेडकर की टांडा तहसील के एसडीएम से की।
टांडा एसडीएम, तहसीलदार व सीओ राजस्व कर्मियों के साथ बृहस्पतिवार को पहुंचे और जमीन की पैमाइश कराई। लेकिन तेजपुर के ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हुए। धनघटा तहसील की राजस्व विभाग की टीम भी पैमाइश करने पहुंची। तेजपुर के ग्रामीणों की मांग है कि सीमा विवाद में पैमाइश का कार्य संतकबीरनगर जिले की सीमा से शुरू किया जाए। अंबेडकरनगर जनपद की सीमा से पैमाइश का कोई औचित्य नहीं है। ग्रामीण महातम, सुदामा, संत प्रसाद, रामकरण, राजेश, चन्द्रभान आदि ने कहा कि मनमाने ढंग से पैमाइश कर संतकबीरनगर की सीमा में बालू खनन के पट्टे की जमीन आवंटित की जा रही है। यह ग्रामीणों को स्वीकार नहीं है। कहा कि सीमा विवाद हल होने के बाद ही बालू का खनन शुरू होगा।
इस संबंध में तहसीलदार धनघटा रामजी ने बताया कि जमीन की पैमाइश के लिए राजस्व विभाग की टीम मौके पर भेजी गई है। पैमाइश के बाद मामले का हल निकल जाएगा।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, अंबेडकरनगर जनपद के टांडा तहसील अंतर्गत मांझा केवटली में बालू खनन का पट्टा हुआ है। बालू खनन का पट्टा मिलने के बाद ठेकेदार बालू का खनन कराने के लिए धनघटा तहसील क्षेत्र के तेजपुर गांव के सिवान में पहुंच गए। गांव के सिवान में बालू खनन की तैयारी को देखते हुए तेजपुर गांव के प्रधान राजेन्द्र के नेतृत्त्व में दर्जनों ग्रामीणों ने आपत्ति जताते हुए बालू खनन करने से रोक दिया। बालू के ठेकेदार ने इसकी शिकायत अंबेडकर की टांडा तहसील के एसडीएम से की।
विज्ञापन
विज्ञापन
टांडा एसडीएम, तहसीलदार व सीओ राजस्व कर्मियों के साथ बृहस्पतिवार को पहुंचे और जमीन की पैमाइश कराई। लेकिन तेजपुर के ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हुए। धनघटा तहसील की राजस्व विभाग की टीम भी पैमाइश करने पहुंची। तेजपुर के ग्रामीणों की मांग है कि सीमा विवाद में पैमाइश का कार्य संतकबीरनगर जिले की सीमा से शुरू किया जाए। अंबेडकरनगर जनपद की सीमा से पैमाइश का कोई औचित्य नहीं है। ग्रामीण महातम, सुदामा, संत प्रसाद, रामकरण, राजेश, चन्द्रभान आदि ने कहा कि मनमाने ढंग से पैमाइश कर संतकबीरनगर की सीमा में बालू खनन के पट्टे की जमीन आवंटित की जा रही है। यह ग्रामीणों को स्वीकार नहीं है। कहा कि सीमा विवाद हल होने के बाद ही बालू का खनन शुरू होगा।
इस संबंध में तहसीलदार धनघटा रामजी ने बताया कि जमीन की पैमाइश के लिए राजस्व विभाग की टीम मौके पर भेजी गई है। पैमाइश के बाद मामले का हल निकल जाएगा।
