सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sant Kabir Nagar News ›   Accused arrested in case of stabbing real sisters

Sant Kabir Nagar News: सगी बहनों पर चाकू से वार के मामले में आरोपी गिरफ्तार

संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर Updated Tue, 20 Jan 2026 12:25 AM IST
विज्ञापन
Accused arrested in case of stabbing real sisters
सगी बहनों पर हमला करने का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में-स्रोत पुलिस
विज्ञापन
संतकबीरनगर। धनघटा क्षेत्र के पौली कस्बे में शनिवार को दो सगी बहनों पर चाकू से वार कर घायल करने के आरोपी आकाश मद्धेशिया को पुलिस ने रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। मां की तहरीर पर पुलिस ने उसके खिलाफ छेड़खानी समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने सोमवार को विधिक कार्रवाई पूरी करके उसे जेल भिजवा दिया।
Trending Videos

मालूम हो कि महुली थाना क्षेत्र के एक गांव की दो सगी बहनें शनिवार शाम को धनघटा थाना क्षेत्र के पौली कस्बे में आधार कार्ड संशोधित कराने जा रही थी। दौलतपुर घाट के निकट रीठी का आकाश मद्धेशिया उनसे छेड़खानी करने लगा। पीड़ित बहनों की मां के अनुसार, आरोपी ने बेटियों के साथ दुष्कर्म करने की भी कोशिश की। दोनों बहनें शोर मचाते हुए जान बचाकर भागने लगीं तो आरोपी ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। 20 वर्षीय बेटी की पीठ में और 17 वर्षीय बेटी के हाथ में चाकू लगने से दोनों घायल हो गईं। उसके बाद आरोपी भाग निकला।
विज्ञापन
विज्ञापन

धनघटा पुलिस ने छेड़छाड़, दुष्कर्म की कोशिश, दलित उत्पीड़न के मामले में प्राथमिकी दर्जकर आरोपी के तलाश में जुटी हुई थी। थाना प्रभारी जयप्रकाश दूबे ने बताया कि सोमवार के दोपहर आरोपी आकाश मद्धेशिया निवासी रीठी को पौली कस्बे से गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ समस्त विधिक कार्रवाई पूरी करके संबंधित न्यायालय रवाना कर दिया गया था। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
-
प्रेमिका की शादी कहीं और तय होने से था नाराज
पुलिस का कहना है कि कि आरोपित आकाश का सगी बहनों में छोटी से करीब तीन साल से प्रेम संबंध था। वह उससे शादी करना चाहता था। इधर लड़की के घर वालों को सूचना मिली तो उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी। इससे आकाश नाराज हो गया। वारदात के दिन दोनों पक्ष आपस में बातचीत कर मामले को निपटाने के लिए एकत्रित हुए थे। किसी बात पर दोनों पक्ष में विवाद हो गया और आकाश ने दोनों पर प्रहार करके जख्मी कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed